दो पशु व्यापारियों ने दर्जनभर ग्रामीणों से ठगे 54 लाख 60 हजार
गांव दनौदा से दर्जनभर लोगों से 54 लाख 60 हजार रुपये की 39 भैंस खरीद राशि न लौटाने और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत सहित विभिन्न धाराआों के तहत मामला दर्ज किया है।;
जींद। गांव दनौदा से दर्जनभर लोगों से 54 लाख 60 हजार रुपये की 39 भैंस खरीद राशि न लौटाने और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत सहित विभिन्न धाराआों के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव दनौदा खुर्द निवासी रघुवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव में पशु डेयरी चलाता है। पिछले कुछ समय से गांव छान निवासी नरेश, गांव अहिरका निवासी चांद भैंस खरीदने के सिलसिले में आते-जाते रहते हैं। उन्होनें पहले उनकी मार्फत भैंसें खरीदी थी। जिनका भुगतान कर दिया गया था। जिसके चलते ग्रामीणों का दोनों पर विश्वास हो गया था। दोनों ने कुछ समय पहले उससे आठ भैंस, रोहताश से 10 भैंस, प्रेम से पांच भैंस, बलजीत से नौ भैंस, ज्ञान से चार, गोबिंदा व सतपाल से तीन-तीन, रायसिंह से एक, बलराज तथा मित्तू से दो-दो भैंस तथा सोमबीर से 20 भैंस खरीदी थी।
प्रत्येक भैंस की कीमत एक लाख 40 हजार रुपये थी। जिसका भुगतान आरोपितों ने कुछ समय बाद करने की बात कही गई थी। बावजूद इसके लंबा समय बीत जाने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया। जब उन्होंने संपर्क साधने की कोशिश की तो उनके फोन भी बंद आए। जब उन्होंने दोनों के घर जाकर राशि मांगी तो आरोपितों ने राशि देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने रघुवीर व अन्य पशु पालकों की शिकायत पर नरेश व चांद के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत सहित विभिन्न धाराआों के तहत मामला दर्ज किया है।
सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि दर्जनभर पशुपालकों ने 39 भैंस खरीद कर राशि न देने के आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर दो पशु व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।