चरखी दादरी : दो सगे भाइयों की नहर में डूबने से मौत, मचा कोहराम
गांव अटेला नया निवासी करीब 15 वर्षीय अविनाश और करीब 13 वर्षीय अरविंद रविवार शाम को पड़ोस के गांव से अपनी मां के कपड़े लेने के लिए गए थे। जब वे कपड़े लेकर वापस लौट रहे थे तो संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूब गए।;
हरिभूमि न्यूज/ बाढ़ड़ा। चरखी दादरी जिले के गांव अटेला नया में नहर में डूबने (Drowning) से दो सगे भाइयों की मौत (Death) हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को नहर से बाहर निकालकर दादरी के सिविल अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार को दादरी के सिविल अस्पताल में दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव अटेला नया निवासी करीब 15 वर्षीय अविनाश और करीब 13 वर्षीय अरविंद रविवार शाम को पड़ोस के गांव से अपनी मां के कपड़े लेने के लिए गए थे। जब वे कपड़े लेकर वापस लौट रहे थे तो संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूब गए। बाद में जब परिजन ढूंढते हुए वहां पहुचे तो जो कपड़े वो लेने गए थे वे नहर की पटरी पर रखे मिले जिस पर किसी अनहोनी की आशंका के चलते नहर में उनकी तलाश की गई और पुलिस को सूचना दी। बाद में दोनों भाई नहर में मिले जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला और दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को बाढ़ड़ा थाना प्रभारी कप्तान सिंह दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे हैं और शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि या तो पैर फिसलने से वे नहर में गिरे है या फिर नहाने के लिए नहर में उतरे हैं। उन्हेांने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई कर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- हांसी ब्रांच नहर में नहाने गया युवक डूबा, सर्च अभियान चलाया