जींद- भिवानी मार्ग पर कारों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, दो घायल
मृतक गांव खांडा के रहने वाले है जिसमें एक श्रम विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था। बास थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव खांडा खेड़ी के निकट जींद-भिवानी मार्ग पर बुधवार सुबह दो गाडिय़ों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। एक मृतक व घायल श्रम विभाग जींद में कार्यरत हैं। बास थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
श्रम विभाग जींद में कार्यरत गांव खांडा निवासी जगपाल (38), सचिन, जगबीर गांव के ही खुशी राम की गाड़ी में सवार होकर बुधवार सुबह गांव खांडा खेड़ी से जींद डयूटी पर आ रहे थे। गांव से निकलते ही जींद-भिवानी मार्ग पर सामने से आ रही दूसरी गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी गाड़ी सड़क के नीचे गड्ढों में जा गिरी। गाड़ी में फंसे चारों लोगों को राहगीरों ने बाहर निकाल उन्हें सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे जगपाल तथा खुशीराम को मृत घोषित कर दिया जबकि सचिन तथा जगबीर के हालात गंभीर देख उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया। दूसरा गाड़ी चालक गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया। बताया जाता है कि उस गाड़ी में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं। घटनास्थल बास थाना के अंतर्गत होने के चलते बास थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बास थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि दो गाडिय़ों के बीच आमने सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के परिजनों की शिकायत पर दूसरे गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।