जींद : 50 लाख की हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, राजस्थान से लेकर आ रहे थे
जींद सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
सीआइए स्टाफ नरवाना ने गांव बेलरखां के निकट उझाना रोड पर दो तस्करों को काबू कर उनके कब्जे से 514 ग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद की है। हेरोइन को राजस्थान से तस्करी कर सप्लाई के लिए नरवाना इलाका में लाया जा रहा था। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अतंरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये है। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीआइए स्टाफ को सूचना मिली थी कि दो तस्कर नशे की खेप लेकर गांव बेलरखां के निकट आने वाले है। नशे की खेप को उसी इलाका में सप्लाई किया जाना है। जिसके आधार पर सीआइए स्टाफ ने गांव बेलरखां के निकट उझाना रोड पर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। उसी दौरान जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर नरवाना की तरफ से एक क्रूजर गाड़ी रुकी। जिसमें से दो युवक उतरे। एक के हाथ में प्लास्टिक का लिफाफा था। पुलिसकर्मियों ने दोनों को रोक कर संदेह के आधार पर उनकी तलाशी ली तो प्लास्टिक लिफाफे में हेरोइन मिली, जिसका वजन 412 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में व्यक्ति की पहचान गांव आजम नगर जिला नारनौल निवासी सोनू उर्फ संजय के रूप में हुई। जब उसके साथी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 102 ग्राम हेरोइन पाई गई। पुलिस पूछताछ में उसकी पहचान गांव नयोराना जिला सीकर राजस्थान निवासी कृष्ण के रूप में हुई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने सोनू उर्फ संजय तथा कृष्ण के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला किया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस दोनों तस्करों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि हेरोइन को कहां से तस्करी कर लाया गया है और इसकी सप्लाई नरवाना इलाका में कहां पर दी जानी थी। नशे के कारोबार से कौन-कौन लोग जुड़े हुए है।
एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि आईजी और एसपी के दिशा निर्देशों पर नशें के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है। जिसके तहत लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है और नशे के कारोबार से जुडे लोगों के खिलाफ कारवाई भी की जा रही है। सीआइए स्टाफ द्वारा रात को दो लोगों से 514 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है।