मत्स्य विभाग के दो अधिकारी 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सब्सिडी के लिए मांगे थे 90 हजार रुपये

आरोपित शिकायतकर्ता से पहले ही 60 हजार रुपये की रकम रिश्वत के रूप में ले चुके थे। अब उन्होंने शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये की बाकि रकम लेने के लिए दबाव बनाया हुआ था।;

Update: 2022-09-02 16:10 GMT

हरिभूमि न्यूज : झज्जर 

विजिलेंस की टीम ने मत्स्य विभाग के दो अधिकारियाें को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि रिश्वत के इस मामले में हरियाणा सरकार की सब्सिडी को रिलीज करने की ऐवज में ही 90 हजार रुपये की रिश्वत की रकम मांगी गई थी। आरोपित शिकायतकर्ता से पहले ही 60 हजार रुपये की रकम रिश्वत के रूप में ले चुके थे। अब उन्होंने शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये की बाकि रकम लेने के लिए दबाव बनाया हुआ था। इसी के चलते विजिलेंस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आरोपितों को पकड़ा गया।

आरोपितों में डीएफओ यशवेंद्र सिंह और एफओ जयगोपाल शामिल हैं। स्टेट विजीलेंस पानीपत ब्यूरो सुमित कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी कि वह मत्स्य विभाग मेें ठेके लेने का काम करता है। सरकार की तरफ से इस काम के लिए सब्सिडी भी दी जाती है। ऐसे ही एक मामले में उनकी सरकारी सब्सिडी को रिलीज करने की एवज में झज्जर मत्स्य विभाग के डीएफओ यशवेंद्र ने रिश्वत की रकम के रूप से 90 हजार रूपए मांगे थे। रिश्वत की इस रकम के 60 हजार रूपए वह दे चुका है और अब बकाया 30 हजार रुपये के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। इसी शिकायत पर अधिकारियों के निर्देश पर रेड कर आरोतिपों को रिश्वत की तीस हजार की रकम के साथ पकड़ा गया है।

Tags:    

Similar News