Rewari में शराब के नशे में दो गुट भिड़े, लाठी-डंडों से युवक की हत्या

रेवाड़ी जिले के गांव कारोली स्थित एक होटल पर शराब पीने के दौरान दो गुटों में आपस में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने लाठी-डंडों के साथ चाकू व रॉड से हमला कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया।;

Update: 2020-07-12 07:10 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

कोसली के गांव कारोली स्थित एक होटल पर शराब (Alcohol) पीने के दौरान दो गुटों (Two groups) में आपस में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने लाठी-डंडों के साथ चाकू व रॉड से हमला कर एक युवक को मौत (Death) के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए। नाहड़ चौकी पुलिस ने हत्या (killing) का केस दर्ज कर लिया है। झगड़े में एक-दो अन्य लोगों को भी चोटें आई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार गांव कारोली स्थित शुद्ध सवादिष्ट होटल में गांव भाला व छितरोली के कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें लाठी-डंडों व रॉड के अलावा चाकू से हमला किया गया। हमले में बुरी तरह से घायल हुए गांव भाला निवासी 32 वर्षीय सुदेश को तुरंत साथ लगते कनीना के उप स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद नाहड़ चौकी पुलिस पहले होटल पहुंची और फिर अस्पताल में पहुंची। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News