हादसा : टाटा एस टेंपो और डंपर की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत

मृतकों की पहचान भिवानी निवासी संदीप व विकास के रुप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया;

Update: 2022-05-11 07:41 GMT

बाढड़ा  : दादरी-लोहारू रोड़ पर अटेला बस अड्डे के समीप बुधवार सुबह टाटा एस टेंपों व डंपर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी । मृतकों की पहचान भिवानी निवासी संदीप व विकास के रुप में हुई है।


जानकारी के अनुसार भिवानी निवासी विकास संदीप व विकास दूध का कारोबार करते थे। बुधवार को भी दुग्ध प्लांट में ऑटो से जा रहे थे। अटेला बस अड्डे के समीप सामने से आए अनियंत्रित डंपर ने उनकी ऑटो में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि टाटा एस टेंपो उछलकर दूर खेतों में जा गिरा, टक्कर लगने संदीप विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उनको दादरी सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में डंपर चालक भी घायल हो गया।  घटना की सूचना के बाद अटेला कलां चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपित डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News