ढाबे पर खूनी संघर्ष : खाना खा रहे युवकों पर ताबड़तोड़ हमला, दो की मौत, एक गंभीर

सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण हॉस्पिटल में एकत्रित हो गए। और काफी तनाव उत्पन्न हो गया तनाव की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी दीपक,डीएसपी मनोज कुमार,सीआईए वन व टू की टीमें मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।;

Update: 2022-10-11 08:30 GMT

घरौंडा : अराईपुरा रोड पर स्थित पंजाबी ढाबे पर हुए खूनी संघर्ष में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गईं और जांच आरंभ कर दी है। देर रात पुलिस अधिक्षक गंगा राम पुनिया भी थाने में पहुचे और पुलिस को दिशा - निर्देश दिए हैं। 

जानकारी अनुसार सोमवार की देर रात अराईपुरा रोड स्थित न्यू जट्ट पंजाबी ढाबे पर अराईपुरा निवासी नीरज राणा व भोला कॉलोनी निवासी मुनीश व बिट्टू आपस में ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे थे। तो अचानक यहां पर एक अन्य युवक भी खाना खाने के लिए आता है और किसी बात को लेकर उनकी कहा सुनी हो जाती है इतने में वह युवक हाथ में बोतल लेकर बिट्टू के सिर पर वार कर देता है जिससे वह बुरी तरह घायल हो जाता है इतने में जब नीरज बिट्टू को छुड़वाने के लिए लिए आगे बढ़ता है तो वह युवक नीरज पर भी ताबड़तोड़ हमला कर देता है। इतने में हमलावर युवक फोन करके अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लेता है और देखते ही देखते काफी युवक हाथों में लोहे की रॉड लिए मौके पर पहुंच जाते हैं दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला बोल देते हैं। इस हमले में नीरज व मुनीश मौके पर ही दम तोड़ देते हैं और किसी तरह बिट्टू घायल अवस्था में उनसे छुटकर भाग जाता है। खूनी संघर्ष देख आसपास के काफी मात्रा में लोग मौके पर एकत्रित हो जाते हैं. जिन्हें देखकर हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब हो जाते हैं।


घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण हॉस्पिटल में एकत्रित हो गए। और काफी तनाव उत्पन्न हो गया तनाव की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी दीपक,डीएसपी मनोज कुमार,सीआईए वन व टू की टीमें मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। 

अराईपुरा रोड पर एक ढाबे पर खाने-पीने को लेकर कुछ लोगों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई एक घायल है। हमलावरों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है छापेमारी की जा रही है शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - मनोज कुमार डीएसपी

Tags:    

Similar News