दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दे सेवानिवृत कर्मचारी से ऐंठे दो लाख रुपये, जानें फिर क्या हुआ
पुलिस ने इस मामले में महिला समेत दो लोगों को 62 हजार की राशि के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव अलेवा निवासी रविंद्र उर्फ फौजी तथा महिला की पहचान गांव पिल्लूखेड़ा निवासी कविता के रूप में हुई।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
सेक्टर छह में झाडू पोंछा करने वाली महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर मकान मालिक को दुष्कर्म (Misdeed) के मामले में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये ऐंठ लिए और 20 लाख रुपये की डिमांड रखी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत (Complaint) पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को नामजद कर पांच के खिलाफ बंधक बनाने, चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत दो लोगों को 62 हजार की राशि के साथ गिरफ्तार किया है।
सेक्टर छह निवासी सेवानिवृत कर्मचारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा आस्ट्रेलिया रहता है और वह अकेला अपने मकान में रह रहा है। उसने गांव आवली गुमाना निवासी मौसम को घर में झाडू पोछा तथा खाना बनाने के लिए रखा था। 12 अक्टूबर को देर होने होने के कारण मौसम उसके पास रात को रूक गई। सुबह जब वह उसे छोड़ने के लिए जा रहा था तो महिला समेत तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद उसे मकान पर ले गए। जहां पर उसे बंधक बनाकर उस पर मौसम के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया और मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपये की डिमांड की। जिस पर उसने अपने 35 हजार रुपये की नकदी मौसम व उसके साथियों को दे दी। एक लाख 65 हजार रुपये बीमारी का बहाना बना दोस्त से मंगवा उन्हें दे दिए। जिसके बाद से 18 लाख रुपये की डिमांड और आरोपित कर रहे हैं।
शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए राशि लेने पहुंचे एक महिला व व्यक्ति को पुलिस ने काबू कर लिया। जिनके कब्जे से 62 हजार रुपये की राशि बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव अलेवा निवासी रविंद्र उर्फ फौजी तथा महिला की पहचान गांव पिल्लूखेड़ा निवासी कविता के रूप में हुई। पुलिस ने पकड़े गए रविंद्र, कविता, मौसम को नामजद कर तीन अन्य के खिलाफ बंधक बनाने, चोथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए रविंद्र व कविता से पूछताछ शुरु कर दी।
सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि झाडू पोंछा करने वाली महिला व उसके साथी मकान मालिक को ब्लैकमेल कर रहे थे। 20 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। एक महिला तथा व्यक्ति को 62 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।