रिटायर्ड लाइनमैन के थैले से उड़ाए दो लाख, भीड़ ने दो महिलाओं को किया काबू
लोगाें ने दोनों आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सिटी पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ शुरू कर दी।;
Rewari News : एसबीआई से दो लाख रुपये निकलवाकर घर जा रहे बिजली निगम के रिटायर्ड लाइनमैन का बैग काटकर दो महिलाओं ने नकदी व बैंक की कॉपी चोरी कर ली। उसके शोर मचाने पर भीड़ ने दोनों महिलाओं को काबू कर लिया। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। सिटी पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ शुरू कर दी।
बधराना निवासी रिटायर्ड लाइनमैन शमशेर ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उसका एसबीआई की मेन ब्रांच में खाता है। भाई की बेटी की शादी के लिए उसने बैंक से 2 लाख रुपये निकलवाए थे। वह ऑटो रिक्शा पकड़कर नाईवाली चौक पर आ गया। इसी दौरान चौक पर दो महिलाओं ने उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए बैग काटकर उससे नकदी व बैंक की पासबुक चोरी कर ली। पता चलते ही उसने शोर मचा दिया। बुजुर्ग का शोर सुनकर नाईवाली चौक पर मौजूद लोगों ने दोनों महिलाओं को पकड़ लिया। दोनों महिलाओं को भाड़ावास गेट पुलिस चौकी के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी।
एमपी की रहने वाली हैं दोनों महिलाएं
गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान एमपी के जिला राजगढ़ के गांव कड़िया निवासी कल्पना बाई और चांदनी के रूप में हुई है। पुलिस ने रिटायर्ड लाइनमैन के बैग से निकाले 2 लाख रुपये और बैंक की पासबुक भी बरामद कर लिए हैं। महिलाओं से शहर में ऐसी अन्य वारदातों को अंजाम देने के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी : शराबियों का दुस्साहस, पुलिसकर्मियों से जमकर मारपीट