Honeytrap : रेप केस की धमकी देकर पुलिसकर्मी से दो लाख रुपये वसूले, अब मांगी 20 लाख की रंगदारी
पुलिसकर्मी ने हिसार में पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत दी। हिसार से जीरो अपराध संख्या पर मामला दर्ज कर सोनीपत भेज दिया गया। शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
हिसार जिले के नारनौंद के रहने वाले पुलिसकर्मी को सोनीपत के हनीट्रैप गिरोह ने फंसाकर लाखों रुपये की वसूली करने व लाखों रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप का मामला सामने आया हैं। आरोप है कि उससे दो लाख रुपये वसूले जा चुके हैं और अब 20 लाख रुपये की मांग की जा रही है। युवती उसके खिलाफ कई बार शिकायत करके समझौता भी कर चुकी है। हनीट्रैप गैंग की महिला ने रुपये नहीं देने पर उसकी नौकरी छुड़वाने की धमकी दी है। पुलिसकर्मी ने हिसार में पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत दी। हिसार से जीरो अपराध संख्या पर मामला दर्ज कर सोनीपत भेज दिया गया। शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुनीम सरोहा ने पुलिस को बताया कि वह हिसार जिले की तहसील नारनौंद के गांव मिर्चपुर का रहने वाला है। वह हरियाणा पुलिस में है और फरीदाबाद के सुरजकुंड थाने में तैनात है। उसने पुलिस की तैयारी गन्नौर में अपनी मौसी के घर की थी। सोनीपत के गढ़ी ब्राह्मणान क्षेत्र की रहने वाली युवती का उसकी मौसी के घर आना-जाना था। वहां उसका परिचय उक्त युवती से हुआ था। वह युवती भोले-भाले लोगों को झांसे में फसाकर रुपयों की वसूली करने वाले हनीट्रैप गैंग से जुड़ी है। मुनीम सरोहा ने बताया कि पुलिस में नौकरी लगने का पता चलते ही महिला ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत एसपी सोनीपत के कार्यालय में पांच जुलाई 2019 को दे दी। उसके बाद 50 हजार रुपये की मांग की। उसने नौकरी बचाने के लिए उसको 50 हजार रुपये दे दिए।
उसके बाद वह उसकी तीन बार शिकायत कर चुकी है और अभी तक दो लाख रुपये वसूल चुकी है। मुनीम सरोहा ने बताया कि अब उसकी शादी हो गई है। इसका पता लगते ही उक्त युवती ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर देने और नौकरी छुड़वाने की धमकी देनी शुरू कर दी है। अब वह 20 लाख रुपये की मांग कर रही है और रुपये नहीं देने पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने को धमका रही है। उसके गैंग से जुड़े युवक भी धमकी दे रहे हैं। शहर थाना पुलिस ने मुनीम सरोहा की शून्य अपराध संख्या पर प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। महिला पर एससी-एसटी एक्ट के साथ ही रुपये वसूलने और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।