लकड़ी से भरी ट्राली पलटने से दो लोगों की दबकर मौत, एक घायल

यूपी के गांव फाखरपुर निवासी फैजान (37) सेखपुर निवासी फरमान (31) व जहांगीर ट्रैक्टर-ट्राली में लकड़ी भरकर उसे कैथल लक्कड़ मंडी में ले जा रहे थे। इस दौरान गांव जुब्बल के नजदीक पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ट्राले ने ट्राली को साइड मार दी। जिससे ट्राली पलट गई। पुलिस ने आरोपित ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।;

Update: 2021-09-19 12:03 GMT

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर (रादौर)

कुरुक्षेत्र-यमुनानगर मार्ग पर गांव जुब्बल के नजदीक ट्राले की टक्कर लगने से लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार दो लोगों की लकड़ियों के नीचे दबने से मौत हो गई और एक घायल हो गया। इस दौरान हादसे की चपेट में एक कार भी आ गई। मगर गनीमत यह रही कि कार सवार सभी लोग बच गए। पुलिस ने आरोपित ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक यूपी के गांव फाखरपुर निवासी फैजान (37) सेखपुर निवासी फरमान (31) व जहांगीर ट्रैक्टर-ट्राली में लकड़ी भरकर उसे कैथल लक्कड़ मंडी में ले जा रहे थे। इस दौरान गांव जुब्बल के नजदीक पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ट्राले ने ट्राली को साइड मार दी। जिससे ट्राली पलट गई और पास से गुजर रही दामला निवासी पवन कुमार की कार भी चपेट में आ गई। मगर गनीमत यह रही कि पवन कुमार बाल-बाल बच गया।

वहीं, ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से उस पर सवार तीनों व्यक्ति लकड़ियों के नीचे दब गए। जिसमें फैजान व फरमान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि जहांगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार चालक पवन कुमार की शिकायत पर ट्राला चालक के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News