हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित दो लोग 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। विजिलेंस ने यह कार्रवाई फरीदाबाद के सेक्टर-16 निवासी दुष्यंत शर्मा की शिकायत पर की।;
फरीदाबाद। विजिलेंस ने सेक्टर-16 चौकी प्रभारी एसआइ कृष्ण कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वे मारपीट के एक मुकदमे में लूट की धाराएं न लगाने की एवज में रिश्वत मांग रहे थे। रिश्वत की राशि दिलाने के लिए साथ आए उदित नाम के एक युवक को भी विजिलेंस ने पकड़ा है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। विजिलेंस ने यह कार्रवाई सेक्टर-16 निवासी दुष्यंत शर्मा की शिकायत पर की।
दुष्यंत शर्मा ने विजिलेंस को बताया कि 12 जून को सेक्टर-16 में कुछ युवकों से उनका व उनके दोस्तों का झगड़ा हुआ था। इसके करीब एक महीने बाद उनके पास सेक्टर-16 चौकी से फोन आया कि आपके खिलाफ झगड़े की शिकायत आई है। दुष्यंत का कहना है कि चौकी में उन्हें डराया गया कि इस मामले में लूट की धारा लगेगी। दुष्यंत के दोस्तों समीर शर्मा और आशुतोष चपराना ने कहा कि यह धारा न लगाने की एवज में चौकी प्रभारी दो लाख रुपये की मांग कर रहा है। अपने दोस्तों के माध्यम से 65 हजार रुपये वह दे चुका था। इसके बाद और रुपयों की मांग की जा रही थी। दुष्यंत ने विजिलेंस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को शिकायत कर दी। उन्होंने डीएसपी कैलाश की ड्यूटी लगाई। कैलाश ने जाल बिछाया। बुधवार को दुष्यंत उदित वधवा नामक युवक को साथ लेकर रुपये देने के लिए चौकी प्रभारी के पास पहुंचे। उदित उनके बीच मध्यस्ता कर रहा था। दुष्यंत ने जैसे ही चौकी प्रभारी कुष्ण कुमार को रुपये दिए। विजिलेंस ने रेड मारकर उसे व उदित को पकड़ लिया।