police चौकी से 500 मीटर दूर गश्त लगा रहे दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर की हत्या
बुटाना चौकी में तैनात एसपीओ (SPO) कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त (Patrolling) के लिए चौकी से निकले थे।;
गोहाना। सोमवार रात को बदमाशों (Punks) ने गोहाना में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बरोदा थाना के अंतर्गत गांव बुटाना में पुलिस चौकी के दो पुलिस कर्मचारियों (Two police employees) की गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों ने चौकी से 500 मीटर दूर बंद हरियाली सेंटर के निकट वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह घटना का पता लगते ही आईजी संदीप किरवाड और सोनीपत एसपी जसनदीप रधावा सहित पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस ने चारों तरफ थानों में सूचना दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुटाना चौकी में तैनात एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त के लिए चौकी से निकले थे। अज्ञात बदमाशों ने दोनों पुलिस कर्मचारियों की चौकी से करीब 500 मीटर दूर बंद हरियाली सेंटर के निकट दोनों की गोली मार कर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह दोनों के शव सड़क किनारे पड़े मिले।