मुरथल ढाबे पर खाना-खाकर लौट रहे स्कूटी सवार दो युवकों को ट्राले ने चपेट में लिया, एक की मौत
- रोहणी दिल्ली से मुरथल ढाबे में खाना-खाने आए थे दोनों दोस्त
- जीटी रोड पर ताऊ देवीलाल पार्क के सामने हुआ हादसा
- पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को किया सुुपुर्द
;
हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर रोहणी दिल्ली से मुरथल ढाबे पर खाना-खाकर वापस लौट रहे स्कूटी सवार दो युवकों को ट्राला ने चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक ट्राले की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ट्राला चालक की तलाश कर रही है।
बुद्ध विहार दिल्ली रोहणी फेस-2 निवासी अमन ने बताया कि वह पढ़ाई कर रहा है। गत 11अक्टूबर देर शाम करीब 11.30 बजे अपने दोस्त दीपक (18) के साथ अपनी स्कूटी पर सवार होकर मुरथल ढाबे पर खाना-खाने के लिए आए हुए थे। ढाबे से खाना-खाकर बुधवार अलसुबह करीब चार बजे दिल्ली के चल दिए। जीटी रोड पर ताऊ देवीलाल पार्क के सामने पीछे से आ रहे ट्राला चालक ने उन्हें चपेट में लिया। उसका दोस्त दीपक मोटर साइकिल से गिरकर ट्राला के टायरों के बीच में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। अनियंत्रित ट्राला साइड में चल रही बस में जा टकराया। उसके बाद वाहन चालक ट्राला को छोड़कर फरार हो गया। ट्राले के नीचे दोस्त का शव पड़ा देखकर वह बेहोश गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बहालगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से ट्राले को हटवाया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
ट्राला चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों दोस्त ढाबे से खाना-खाकर लौट रहे थे। हादसे का शिकार हो गए। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। जल्द ट्राला चालक को काबूकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। संजीत कुमार, जांच अधिकारी।