1 किलो अफीम के साथ बाइक सवार दो तस्कर काबू, सप्लाई देने के लिए आ रहे थे

सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।;

Update: 2023-04-25 06:51 GMT

Jind News : सीआईए स्टाफ ने गांव निदानी के निकट बाइक सवार दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 1 किलो 14 ग्राम अफीम बरामद की है। दोनों आरोपी अफीम की सप्लाई देने के लिए पहुंचे थे। सदर थाना पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। 

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी गांव बटोका जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान निवासी दीपक तथा उदयलाल गोहाना की तरफ से बाइक पर अफीम लेकर आ रहे हैं। जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ कर्मियों ने गांव निदानी के निकट नाकेबंदी कर गोहाना की तरफ से आने वाले बाइकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद दो व्यक्ति बाइक पर आते दिखाई दिए, जिन्होंने पुलिस पार्टी को देख कर बाइक को वापस मोड़ कर भागने की कोशिश की, पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों को काबू कर लिया। बाइक चलाने वाली की पहचान गांव बटोका उदयलाल के रूप में हुई। जबकि उसके पीछे बैठे युवक की पहचान उसके भाई दीपक के रूप में हुई।पुलिस ने जब दीपक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 14 ग्राम अफीम बरामद हुई। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सदर थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। नशे के कारोबार से कौन-कौन लोग जुड़े हैं। इसके बारे में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News