National Highway पर टकराए दो ट्रॉले, चालक समेत दो की मौत, जिंदा जला ट्रॉले में सो रहा युवक

फायर ब्रिगेड ने मौके पर जाकर आग पर पाबू पाया। पुलिस ने दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-05-27 08:19 GMT

Rewari News : जैसलमेर नेशनल हाइवे पर भालखी माजरा के निकट शनिवार तड़के दो ट्रॉलों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक ट्रॉला चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रॉले में आग लगने से क्लीनर जिंदा जल गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर जाकर आग पर पाबू पाया। पुलिस ने दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

यूपी के भट्टपुरा चक्रवान निवासी ट्रॉला चालक 35 वर्षीय बिरेंद्र अपने क्लीनर यूपी के ही नया गांव निवासी भगवानसिंह के साथ नारनौल की ओर ट्रॉला लेकर जा रहा था। नारनौल की ओर से महेंद्रगढ़ जिला निवासी अनिल ट्रॉले में क्रेशर भरकर रेवाड़ी की ओर आ रहा था। उसके ट्रॉले में महेंद्रगढ़ के जाखणी निवासी 20 वर्षीय दीपक सोया हुआ था। यह ट्रॉला अंतुलित होकर डिवाइडर कूदने के बाद पहले बिरेंद्र के ट्रॉले से टकराया। इसके बाद पलटले से ट्रॉले में आग लग गई। बिरेंद्र ट्रॉले से कूद गया, परंतु अंदर सोया हुआ दीपक आग से जिंदा जल गया। आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद कुंड पुलिस चौकी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर पाबू पाया। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बिरेंद्र ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल पहुंचा दिया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें-  Rewari : प्राइवेट बस चालक-परिचालकों पर हमला, तीन को चाकू मारकर घायल किया

Tags:    

Similar News