रोहतक : मामा के घर आया दो साल का मासूम पानी के हाेद में डूबा, मौत
गांव खरक जाटान में दो साल का अंशु आंगन में खेल रहा था। खेल खेल में वह पानी की होद में जा गिरा। वहीं बच्चे की मौत से परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है।;
रोहतक। गांव खरक जाटान में मामा के घर आया हुआ दो साल का मासूम पानी के होद में डूब गया। जब तक उसके परिजनों ने उसे सम्भाला उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। बच्चे की मौत से परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है।
मामले के अनुसार, सामाण निवासी प्रदीप की शादी खरक जाटाण निवासी युवती के साथ हुई थी। उसके पास दो बेटे हैं। उसकी पत्नी करीबन तीन माह से छोटे बेटे को लेकर मामा के पास आई हुई थी। जहां वह सुबह खाना बना रही थी। दो साल का अंशु आंगन में खेल रहा था। खेल खेल में वह पानी की होद में जा गिरा। 15-20 मिनट तक उसे नहीं सम्भाला गया। फिर महिला ने उसे तलाश किया तो वह होद में मृत अवस्था में मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एसएचओ राजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। उन्होंने बच्चे को पानी से निकाल कर पीजीआई के पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। बच्चे के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं थे। परिजनों ने बताया कि हादसे में वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सामाण में भी मातम
सामाण निवासी प्रदीप मेहनत मजदूरी करता है। उसके पास दो बेटे हैं। एक बेटा पांच साल का है। जबकि एक बेटा करीब दो साल का है। जो अपनी मां के साथ मामा के घर आया हुआ था। बच्चे की मौत से सामाण में भी मातम छाया हुआ है। हालांकि परिजनों ने घटना की जांच की मांग की है कि कहीं किसी व्यक्ति का हादसे में हाथ तो नहीं है। पुलिस ने उपयुक्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हर पहलू से जांच की जा रही
मामले की जानकारी मिलने पर मौके का निरीक्षण किया गया। पानी की होद में डूबने से बच्चे की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हर पहलू से जांच की जा रही है। राजेंद्र सिंह बूरा, एसएचओ लाखनमाजरा