मंडी अटेली में दो घटनाएं : तालाब में नहाते समय दो युवकों की ​डूबने से मौत, एक युवक नहर में डूबा

अटेली कस्बे से सटे राजस्थान के गांव काठूवास में बनाए गए तालाब में नहाने गए थे तीन युवक, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया।;

Update: 2021-07-15 14:20 GMT

हरिभूमि न्यूज : मंडी अटेली ( महेंंद्रगढ़ )

अटेली कस्बे से सटे राजस्थान के गांव काठूवास में चारागाह भूमि में उद्यान विभाग द्वारा बनाए गए तालाब में गुरुवार को गांव के तीन युवक दोपहर करीब 12 बजे नहाने गए, जिनमें से दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। काठूवास की चारागाह भूमि में उधान विभाग द्वारा बनाए गए तालाब में दो दिन पूर्व हुई भारी बारिश से तालाब में दस फुट पानी भरा हुआ था। गुरुवार को गांव के युवक गौरव (10) वर्ष, मोहित (17) वर्ष, हनीश (20) वर्ष नहाने तालाब में नहाने कूद गए तथा गौरव तालाब के किनारे बैठ गया।

तालाब में पानी गहरा होने से संतुलन बिगड़ने से वह डूब गए। वहीं साथी गौरव ने अपनी पेंट की सहायता भी दी, लेकिन साथी नहीं बच पाए। गौरव ने अपने घर पर जाकर घटना की जानकारी दी। परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं जानकारी मिलने पर मांढण थाना प्रभारी मुकेश यादव व नीमराना तहसीलदार विक्रम सिंह व श्रीराम उर्फ भोला सरपंच पहुंचे। ग्रामीण पानी में गोता तगाते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों व थाना प्रभारी की सूझबूझ से जेसीबी द्वारा तालाब को एकतरफ से तोड़कर पानी बाहर निकाला। ढाई घंटे बाद भारी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला, लेकिन युवक मोहित (17) पुत्र यशबीर तथा नेत्रहीन हनीश (20) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। शवों का मांढण सीएचसी में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिये।

नहर में डूबने से युवक की मौत

अटेली मंडी। नहर में डूबने से करीब 35 वर्षीय सतीश पुत्र दुलीचंद की मौत हो गई। गांव पाल निवासी सतीश अपने साथियों के साथ डेरोली समीप पंप हाउस के पास नहा रहा था। तभी अचानक वह नहर में गायब हो गया। साथियों ने नहर अंदर उसे ढूंढने की कोशिश की, परंतु वह नहीं मिला। उसी समय सीहमा के ग्रामीणों को यह सूचना मिली कि नहर में कोई डूब गया है। उसी वक्त ग्रामीण वहां पहुंचे, परंतु सतीश को वह खोज नहीं पाए। तभी नजदीकी पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। करीब दो बजे सीहमा के ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को नहर से बाहर निकाला गया। 

Tags:    

Similar News