Jind News : अवैध असलहा और 10 जिंदा कारतूस के साथ गाड़ी सवार दो युवक गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।;
Jind News : डिटेक्टिव स्टाफ ने डीआरडीए मार्केट में गाड़ी सवार दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से एक पिस्तौल तथा 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी, कि हुड्डा मार्केट में दो युवक होंडा इमेज गाड़ी के साथ खड़े हुए हैं, जिनके पास अवैध असलहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ ने गाड़ी को घेर लिया। दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें काबू कर लिया। गाड़ी चालक की पहचान गांव मनोहरपुर निवासी उत्तम के रूप में हुई, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए, जबकि उसके साथी की पहचान गांव रिठाल रोहतक निवासी सुनील उर्फ शीला के रूप में हुई। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए, दोनों युवकों से असलहा तथा कारतूस से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर उन्हें दिखाने में नाकाम रहे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने डिटेक्टिव स्टाफ कर्मी की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सिविल लाइन थाना की जांच अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि दोनों युवकों का अवैध असलहा रखने के पीछे उद्देश्य क्या था। कहां से लेकर आए समेत तमाम पहलुओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें-1 किलो अफीम के साथ बाइक सवार दो तस्कर काबू, सप्लाई देने के लिए आ रहे थे