Karnal : दो युवकों ने मिलकर कर दी जीजा की हत्या
पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी और पत्नी तलाक लेना चाहती थी लेकिन तलाक के लिए पति की तरफ से मना करने के बाद लड़की के भाइयों ने अपने जीजा की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
करनाल के निसिंग में दो युवकों ने मिलकर अपने जीजा की हत्या (Killing) कर दी। पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी और पत्नी तलाक लेना चाहती थी लेकिन तलाक के लिए पति की तरफ से मना करने के बाद लड़की के भाइयों ने अपने जीजा की हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पति - पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। पत्नी अपने मायके रहने वापस आ गई थी औऱ पति से तलाक मांग रही थी पर पति ने तलाक देने से मना कर दिया था। उसके बाद लड़की के भाइयों ने अपने जीजा को पहले बाइक से टक्कर मारी, उसके बाद लाठी - डंडों से मारकर घायल कर दिया। घायल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ईश्वर की कुछ साल पहले शादी हुई थी और उसके तीन बच्चे थे। जांच अधिकारी रामफल ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने लड़के के ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।