उदयपुर मर्डर केस : कन्हैया की हत्या के विरोध में बंद रहा भिवानी का बाजार, चौक पर किया हनुमान चालीसा का पाठ
जैन चौक से लेकर घंटाघर चौक तक इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जुलूस निकाला गया और विश्व हिन्दू परिषद - बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला फूंककर हनुमान चालीसा का पाठ किया।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े टेलर कन्हैया लाल की हत्या का विरोध शुक्रवार को शहर में देखने को मिला। विहिप द्वारा हत्या के विरोध में बाजार 11 बजे तक बंद रखने का आह्वान किया गया था। इस आह्वान को न सिर्फ दुकानदारों ने अपनाया बल्कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर यह दिखाया कि गलत होने पर व्यापारी वर्ग हमेशा एकजुट था और हमेशा रहेगा। जैन चौक से लेकर घंटाघर चौक तक आतंकवाद के खिलाफ जुलूस निकाला तथा घंटाघर चौक पर घटना के विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद - बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला फूंका व चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
सुबह 11 बजे तक शहर की दुकानें बंद रही तथा उसके बाद ही दुकानों को खोला गया। घंटाघर चौक पर जब हनुमान चालीसा का पाठ किया तो पूरा पाठ हनुमान चालीसा व बजरंग बली के नारों से गूंज उठा। जाम में फंसे वाहन चालकों को जब इस बात का पता चला कि कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है तो उन्होंने कोई जल्दबाजी नहीं कि बल्कि स्वयं भी प्रदर्शन का हिस्सा बन कन्हैया लाल के हत्या आरोपितों को फांसी दिए जाने की मांग की।
विहिप के जिलाध्यक्ष प्रदीप बंसल व जिला मंत्री वरुण बजरंगी ने कहा कि उनकी मांग है कि उन हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए ताकि भविष्य में कोई इस्लामिक आतंकवाद मानसिकता वाले जिहादी कभी ऐसा कृत न करें। उन्होंने बताया कि आज हिन्दू समाज हर ऐसी घटना का जवाब देना बहुत अच्छे से देना जानता है। वहीं लुहानी ग्राम में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में सानिध्य राजनाथ महाराज लेघा गोमठ का रहा। विहिप के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द आरोपितों को फांसी पर नहीं लटकाया तो बड़ा आंदोलन होगा।