नेशनल हाईवे 152 डी पर अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दादी की मौत, पोता घायल
घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेडा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव धडौली के निकट नेशनल हाईवे 152 डी (National Highway 152D) पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। जिसमे बाइक सवार महिला की मौत (Death) हो गई। जबकि उसका पोता घायल हो गया। पिल्लूखेडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव चिडिया जिला चरखीदादरी निवासी राहुल 25 अपनी बुजुर्ग दादी कौशल्या 65 को बाइक पर लेकर पंचकूला से अपने घर जा रहा था। गांव धडौली के निकट नेशनल हाइवे 152 डी पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमे राहुल तथा उसकी दादी कौशल्या गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा उन्हें सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने कौशल्या को मृत घोषित कर दिया। राहुल ने बताया कि उसका पिता पंचकूला में सर्विस करते हैं। दादी उनके पास आई हुई थी। वह दादी को छोड़ने गांव जा रहा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेडा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
पिल्लूखेडा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।