चरखी दादरी : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौके पर मौत, दो घायल

दोनों किसी काम से धनासरी गए थे। वहां से सुनील व सतीश के साथ कार से बाढड़ा चले गए। देर रात जब बाढड़ा से वापस धनासरी के लिए निकले तो मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई तथा एक पेड़ से जा टकराई।;

Update: 2021-11-16 10:03 GMT

कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, दो घायल

चरखी दादरी।

 गांव धनासरी के समीप नांधा रोड पर सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि हादसे में दो घायल हो गए। घायल को दादरी के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बाढड़ा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

गांव धनासरी निवासी सुनील, सतीश, झोझू निवासी अमित व राजकुमार किसी काम से बाढड़ा गए थे। बाढड़ा से वापस आते समय उनकी स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उनको कार से बाहर निकाला तथा सामान्य अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कार सवार धनासरी निवासी सुनील व झोझू कला निवासी अमित की मौत हो गई तथा सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

अमित व राजकुमार के परिजनों ने बताया कि वे कल दोनों किसी काम से धनासरी गए थे। वहां से सुनील व सतीश के साथ कार से बाढड़ा चले गए। देर रात जब बाढड़ा से वापस धनासरी के लिए निकले तो मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई तथा एक पेड़ से जा टकराई। जिसमें झोझू निवासी अमित व धनासरी निवासी सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

Tags:    

Similar News