हरियाणा आएंगे PM मोदी : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने दिया न्योता, रेवाड़ी में होना है AIIMS का शिलान्यास
माजरा एम्स के लिए प्रस्तावित 210 एकड़ जमीन में से लगभग 200 एकड़ जमीन सरकार के नाम हो चुकी है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम 198 एकड़ जमीन का कब्जा ले चुकी है। एम्स के शिलान्यास को लेकर लोग लगभग 3 माह से इंतजार कर रहे हैं।;
नरेन्द्र वत्स : रेवाड़ी
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले पीएम पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद नरेन्द्र मोदी की देश में पहली चुनावी रैली रेवाड़ी में हुई थी। इस रैली में उमड़ी भीड़ आज तक इतिहास नहीं दोहरा पाई है। माजरा में प्रस्तावित एम्स के शिलान्यास को लेकर क्षेत्र की जनता एक बार फिर पीएम मोदी के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रही है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें एम्स का शिलान्यास करने का औपचारिक निमंत्रण दे दिया।
माजरा में प्रस्तावित एम्स के शिलान्यास को लेकर मंगलवार को 'हरिभूमि' ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। माजरा एम्स के लिए प्रस्तावित 210 एकड़ जमीन में से लगभग 200 एकड़ जमीन सरकार के नाम हो चुकी है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम 198 एकड़ जमीन का कब्जा ले चुकी है। एम्स के शिलान्यास को लेकर लोग लगभग 3 माह से इंतजार कर रहे हैं। एम्स संघर्ष समिति जनवरी माह में एक बार फिर से एम्स का शिलान्यास कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने की रूपरेखा तैयार करने जा रही है। एम्स निर्माण समिति बची हुई लगभग 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री सरकार के नाम कराने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है।
पीएम को दिया शिलान्यास का न्योता
मनेठी में एम्स निर्माण की सीएम मनोहरलाल की घोषणा के बाद जब इस पर पानी फिरता नजर आ रहा था, तो केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ही तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर एम्स को हरी झंडी दिलाने का कार्य किया था। इसके बाद जमीन अधिग्रहण के मुद्दे को सुलझाने में राव के राजनीतिक सलाहकार रवि यादव और प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल ने मामला सुलझा दिया था। अब राव इंद्रजीत सिंह ने पीएम से मिलकर उन्हें शिलान्यास का औपचारिक न्योता दे दिया है।
नए साल में मिल सकता है तोहफा
ऐसा माना जा रहा है कि नई साल के शुरू में ही पीएम एक बार फिर रेवाड़ी का रुख करने को स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं। इस मामले में राव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से भी मंगलवार को एम्स का स्टेटस हासिल किया। एम्स का शिलान्यास होने के साथ ही इसका क्रेडिट केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल को ही मिलेगा। एम्स की प्रक्रिया को लगातार आगे बढ़ाने में इन दोनों नेताओं की भूमिका सराहनीय रही है।