हरियाणा में अब सरकारी गाड़ियों की होगी अलग पहचान, नंबर प्लेट पर लिखा जाएगा GV

नई नंबर प्लेटों पर सभी विभागों की सरकारी गाड़ियों पर मौजूदा नंबर के साथ 'जीवी' लिखना अनिवार्य कर दिया है। इससे सरकारी गाड़ियों की पहचान नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर देखने से ही हो जाएगी।;

Update: 2022-10-12 12:04 GMT

रेवाड़ी। प्राइवेट गाड़ियों पर 'हरियाणा सरकार' लिखवाने के बाद टोल टैक्स और वाहन के कागजों की जांच से छूट पाने वाले वाहन चालकों के दिन अब लद चुके हैं। प्रदेश सरकार की ओर से सभी सरकारी वाहनों को यूनिक नंबर जारी करने शुरू कर दिए हैं, जिनमें पंजीकरण नंबर के बीच में ही 'जीवी' यानि गवर्नमेंट लिखा जा रहा है। सभी सरकारी वाहनों की नंबर प्लेट नए सिरे से जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है।

कई विभागों में गाड़ियों की कमी के कारण प्राइवेट गाड़ियों को हायर किया जाता है। इन गाड़ियों पर वाहन मालिक हरियाणा सरकार लिखवा लेते हैं। इसके बाद संबंधित विभाग से अनुबंध समाप्त होने के बावजूद हरियाणा सरकार लिखी गाड़ियों का दूसरे कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है। कई ऐसी गाड़ियां सड़कों पर सवारियां तक ढोने का काम करती हैं। हरियाणा सरकार लिखे जाने के बाद गाड़ी चालक टोल टैक्स पर सरकारी गाड़ी बताकर टैक्स की चोरी करने में कामयाब हो जाते हैं। जब आरटीए की टीमें वाहनों की जांच के लिए सड़कों पर उतरती हैं, तो हरियाणा सरकार लिखी हुई गाडि़यों को सरकारी समझकर चेक किए बिना ही जाने देती हैं। इससे वह गाड़ियां भी जांच से बच जाती हैं, जिनके पर्याप्त दस्तावेज नहीं होते। नई नंबर प्लेटों पर सभी विभागों की सरकारी गाड़ियों पर मौजूदा नंबर के साथ 'जीवी' लिखना अनिवार्य कर दिया है। इससे सरकारी गाड़ियों की पहचान नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर देखने से ही हो जाएगी।

अथॉरिटी ने लिखे विभागाध्यक्षों को पत्र

व्हीकल रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी कम एसडीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर अपने-अपने विभागों के सरकारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों को जीवी सीरीज में कनवर्ट कराने के लिए इन वाहनों के मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। एसडीएम के पत्रानुसार परिवहन आयुक्त के निर्णय के बाद सभी सरकारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन अब जीवी सीरीज में बदले जाने हैं। इसके लिए विभागों को वाहनों के बीमा संबंधी दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद अथॉरिटी की ओर से नई सीरीज के नंबर इश्यू किए जाएंगे। वाहनों की नंबर प्लेट भी नए सिरे से लगवाई जाएंगी।

कई विभागों के वाहन नए नंबरों के साथ

राज्य परिवहन आयुक्त के आदेशों के बाद कई विभागों ने नए नंबरों की प्लेटें लगवाना शुरू कर दिया है। पहले चरण में डीसी और एसपी की गाड़ियों की नंबर प्लेट नई सीरीज के साथ लगाई जा चुकी हैं। गाड़ियों के पंजीकरण नंबर वही रखे गए हैं, परंतु इनमें बीच में जीवी सीरीज शुरू की गई है। रेवाड़ी डीसी की गाड़ी का नया नंबर एचआर 36 जीवी-2222 हो गया है। इसके बाद दूसरे विभागों ने भी अपनी गाड़ियों की नई नंबर प्लेट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।



Tags:    

Similar News