मुख्यमंत्री मनोहर लाल से संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, निवेश पर हुई चर्चा
बैठक में इंडो-अरब बिजनेस संबंधों को मजबूती देने के लिए भी विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में उद्योग अनुकूल माहौल है और आज सरकार नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक रियायतों के साथ विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही है।;
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आज उनके निवास संत कबीर कुटीर पर मैजेस्टिक इन्वेस्टमेंट के सीईओ व शेख मजीद अल मुअल्ला ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के फाउंडर शेख मजिद राशिद अल मुअल्ला और कंपनी के सीओओ डॉ. कबीर ने शिष्टाचार मुलकात की। इस दौरान हरियाणा में निवेश करने की संभानवाएं तलाशने तथा विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग के संबंध में चर्चा की।
बैठक में इंडो-अरब बिजनेस संबंधों को मजबूती देने के लिए भी विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में उद्योग अनुकूल माहौल है और आज सरकार नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक रियायतों के साथ विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा वैश्विक स्तर पर निवेशकों के लिए पहली पसंद बनकर उभरा है। इंडो-अरब बिजनेस संबंधों को मजबूती मिलने से हरियाणा को भी लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बी2बी, जी2जी, बी2जी आदि व्यवसायों के विभिन्न मॉडलों में से राज्य सरकार एच2एच यानी हार्ट-टू-हार्ट मॉडल से काम करने में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग का गठन किया गया है, जो विदेशी कंपनियों व विभिन्न संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर हरियाणा में निवेश करने और व्यापार बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।