अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा में संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन
इस दौरान मोर्चा ने पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू करवाने, अग्निपथ योजना रद्द करवाने और सभी भर्तियों में 3 वर्ष की उम्र में छुट दिलवाने, सभी युवाओं पर दर्ज केस रद्द करवाने और गिरफ्तार युवाओं को तुरंत छुड़वाने आदि मांगों को लेकर मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।;
संयुक्त किसान मोर्चा ने सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को जिला, तहसील व ब्लाक स्तर पर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को राष्टपति के नाम ज्ञापन सौंपे गए।
हिसार में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के समर्थन में शुक्रवार को लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान मोर्चा ने पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू करवाने, अग्निपथ योजना रद्द करवाने और सभी भर्तियों में 3 वर्ष की उम्र में छुट दिलवाने, सभी युवाओं पर दर्ज केस रद्द करवाने और गिरफ्तार युवाओं को तुरंत छुड़वाने आदि मांगों को लेकर मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में सेना भर्ती की तैयारियों में जुटे युवा भी शामिल हुए। इससे पूर्व संयुक्त किसान मोर्चा ने युवाओं से अपील की कि कोई भी युवा कानून हाथ में ना ले।कोई भी युवा सरकारी सम्मति को नुक़सान न पहुंचाए। सरकार और प्रशासन यही चाहता है कि ये आंदोलन खराब हो कुछ असामाजिक तत्वों हमारे बीच में भी आएंगे उनकी पहचान करके उन्हें पुलिस को सौंपा जाएगा। देश के युवाओं ने किसान आंदोलन में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। देश का युवा अनुशासन और शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करना जानता है। मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे। आंदोलन के आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन को मजबूती से लड़ेंगे।
रोहतक में प्रदर्शन करते हुए सयुुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी।
करनाल में किसान जाट धर्मशाला में एकत्रित हुए। यहां सभा करने के बाद प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। यहां कोषाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। संयुक्त किसान मोर्चा ने इस योजना को जवान विरोधी, किसान विरोधी और राष्ट्र विरोधी करार दिया है। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप), भारतीय किसान यूनियन (सर छोटूराम) व भारतीय किसान नौजवान यूनियन से किसान मौजूद रहें।
यमुनानगर में प्रदर्शनकारियों ने जिला सचिवालय के समक्ष किया प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
यमुनानगर में शुक्रवार सुबह संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े विभिन्न किसान संगठनों के सदस्य भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष सुभाष गुज्जर के नेतृत्व में जिला सचिवालय के समक्ष पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने काफी देर तक जिला सचिवालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद प्रदर्शनकारी रोष जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय में पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन में कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना देश और युवाओं के हित में नहीं है। मौके पर जरनैल सिंह सांगवान, विजय पाल, राजपाल, सुरेश कुमार, बंटी, सोहन, मांगा व विरेंद्र आदि मौजूद थे।
सड़क पर उतरा संयुक्त बेरोजगार छात्र युवा मोर्चा
भिवानी में अग्निपथ योजना को रद करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को संयुक्त बेरोजगार छात्र युवा मोर्चा जहां सड़क पर उतरा तो वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया। पदाधिकारियों ने साफ कह दिया है कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए किसी भी तरह से पक्ष में नहीं है इसलिए सरकार को चाहिए कि इस फैसले को जल्द से जल्द वापस ले ले ताकि युवा वर्ग में जो नाराजगी सरकार के प्रति बनी हुई है वो दूर हो सके। शहर में प्रदर्शन करते हुए सभी लघु सचिवालय पहुंचे तथा उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
जींद में अग्रिपथ योजना के विरोध में उरती खापें और छात्र संगठन
जींद में अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को खापों, छात्र संगठनों तथा युवाओं ने शहर में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में खाप प्रतिनिधियों ने अग्निपथ योजना को तुरंत प्रभाव से रद्द किए जोन की मांग को लेकर सीटीएम अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा। बेरोजगार संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को खाप प्रतिनिधियों, छात्र संगठनों व भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने लघु सचिवालय के सामने ग्रीन बैल्ट में रोष बैठक का आयोजन किया। भाकियू जिलाध्यक्ष बारूराम ने कहा कि देश में जवान और किसान के अभिन्न रिश्ते से सभी परिचित हैं। केंद्र सरकार द्वारा लाई जा रही अग्निपथ योजना से देश, जवान और किसान के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने जा रहा है।