Maharshi Dayanand University : हॉस्टल में खाली पड़े कमरे लेकिन छात्रों को अलॉट नहीं कर रहे, छात्रों ने वीसी ऑफिस घेरा
यह प्रदर्शन इनसो के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान छात्रों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। वहीं कुलपति और रजिस्ट्रार छात्रों से नहीं मिले है,;
रोहतक : महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) में छात्रों ने सोमवार को वीसी ऑफिस का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। वीसी और रजिस्ट्रार छात्रों से नहीं मिले। यह प्रदर्शन इनसो के नेतृत्व में किया गया। दरअसल छात्र इस बात से परेशान हैं कि हॉस्टल में कमरे खाली पड़े हैं, लेकिन छात्रों को अलॉट नहीं किये जा रहे। इसके अलावा छात्रों की ये मांग भी है कि हॉस्टल के अंदर वाहन खड़े करवाएं जाएं। अभी हॉस्टल के बाहर वाहन खड़े होते हैं।
छात्र रवि रेढू ने बताया कि हॉस्टल के बाहर वहां खड़े होते हैं तो पेट्रोल भी चोरी हो जाता है। इससे छात्र परेशान हैं। इसके साथ ही क्लास लगवाने के मुद्दा भी उठाया गया है।
एक्टिविटी सेंटर भी गए
छात्रों ने वीसी ऑफिस का घेराव किया लेकिन वीसी उन्हें नहीं मिले। इसके बाद छात्र एक्टिविटी सेंटर पहुंचे और यहां नारे बाजी की। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी लगातार गर्त में जा रही है। वीसी न तो पढ़ाई की ओर ध्यान दे रहे हैं और न ही छात्रों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।