राहत : हरियाणा में पहुंची वैक्सीन की खेप, 18+ वालों को कल से लगेगा टीका
गृह और सेहत मंत्री अनिल विज का कहना है कि राज्य में व्यापक टीकाकरण के लिए हमने सारी तैयारी कर ली है। 18 प्लस वाले जिन लोगों ने पंजीकरण करा लिया है, उनको चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी।;
योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
प्रदेश में 18 प्लस और 45 से नीचे वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा में भी वैक्सीन की खेप पहुंचने की शुरुआत हो गई है, इसके साथ ही राज्य में नेशनल हेल्थ मिशन और सेहत विभाग की टीमें वैक्सीन लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, इस तरह से राज्य में एक बार फिर तीसरे चऱण का टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ लेगा। रविवार से लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
शनिवार को हरियाणा राज्य स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि राज्य में वैक्सीन की खेप पहुंचने की शुरुआत हो गई है। इसीलिए 18 प्लस से लेकर 44 वालों को भी ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। राजीव अरोड़ा ने आगे कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की खेप हरियाणा में पहुंचना शुरू हो चुकी है। लेकिन सभी राज्यों की तरह से हरियाणा को भी चरणबद्ध तरीके से राज्य को कोविड-19 वैक्सीन की 66 लाख डोज आवंटित की जाएंगी। हाल में प्राप्त इंजैक्शनों को पूरे जिलों में वितरित किया जाएगा और सभी प्रशासनिक प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक 3813274 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब तक 2 लाख 1 हजार 398 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज और 12797 कर्मियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 146441 फ्रंट लाईन वर्कर को पहली तथा 64599 फ्रंट लाईन वर्कर को दूसरी डोज लगाई जा चुकी थी।
हरियाणा में वैक्सीनेशन की मुहिम के लिए सरकारी टीमें तैयार
उधर, हरियाणा के गृह और सेहत मंत्री अनिल विज का कहना है कि राज्य में व्यापक टीकाकरण के लिए हमने सारी तैयारी कर ली है। वैक्सीन की खेप पहुंचने लगी है, इसके साथ ही 18 प्लस वाले जिन लोगों ने पंजीकरण करा लिया है, उनको चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाने की तैयारी है। राज्य को डिमांड के हिसाब से वैक्सीन मिलने लगी है, लेकिन यह कईं चरणों में भेजी जाएगी। विज का कहना है कि राज्य स्वास्थ्य विभाग और नेशनल हेल्थ मिशन की टीमें तैयार हैं। खेप पहुंचने के साथ ही राज्यभर में वैक्सीनेशन का काम एक बार फिर से गति पकड़ जाएगा।
एक मई से शुरू नहीं हो सका राज्य में वैक्सीनेशन
राज्य में भी करोना वैक्सीन की तीसरे चरण अर्थात एक मई से शुरुआत होनी थी लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नही हो पाने के कारण पहली डोज लगवा चुके पूर्व में 45 से ऊपर के लोगों को भी कईं जिलों में निराश होकर लौटना पड़ रहा था। स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर भी पूरे मामले में वैक्सीन के आने का इंतजार कर रहे थे। अकेले हरियाणा ही नहीं बल्कि कईं राज्यों में वैक्सीन की शार्ट सप्लाई के कारण दिक्कत आ गई थी।
एनएचएम एमडी प्रभुजोत सिंह का कहना है कि वैक्सीन को लेकर हम तैयार हैं, हरियाणा इस मामले में बाकी राज्यों के मुकाबले बेहतर काम कर रहा है। हमारी टीमें एक दिन के अंदर तीन लाख तक लोगों को वैक्सीन लगाने का काम कर चुकी हैं। इसी तरह से आने वाले दिनो में भी हम वैक्सीन लगाने का अभियान तेजी के साथ में चलाएंगे। उनका कहना है कि राज्य के लोगों ने काफी उत्साह दिखाया है। हमने 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मुहिम चलाई हुई है, जिसमें लोगों ने काफी उत्साह दिखाया है।