सब्जी पर महंगाई की मार : टमाटर हुआ लाल तो मिर्ची भी हुई तीखी, टिंडा खा रहा भाव
एक सप्ताह पहले थोक भाव में 25 के भाव बिकने वाला टमाटर बृहस्पतिवार को 30 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका। 20 के भाव बिकने वाली हरी मिर्च के रेट भी 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।;
हिसार। अन्य वस्तुओं के महंगे होने के बाद अब सब्जियां भी घर का बजट बिगाड़ रही हैं। बरसाती मौसम में सब्जियों की कीमतों के मामले में जहां टमाटर ज्यादा लाल हो रहा है, वहीं हरी मिर्ची भी तीखी हो रही है। एक सप्ताह पहले थोक भाव में 25 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला टमाटर बृहस्पतिवार को 30 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका। खुदरा रेट में तो टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। वहीं हरी मिर्च के दामों में भी उछाल आया है। एक सप्ताह पहले 20 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाली हरी मिर्च का भाव भी 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास पहुंच गया है।
एक सप्ताह पहले घीया के दामों में जो तेजी थी, वह बृहस्पतिवार को कुछ कम देखने को मिली। एक सप्ताह पहले तेजी में बिक रही घीया तथा खीरा (पोली) के नखरे ढीले हो गए हैं। एक सप्ताह पहले घीया के थोक भाव 25 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास थे, वहीं बृहस्पतिवार को घीया के थोक के दाम 16 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास रहे। घीया अब खुदरा मूल्य में 25 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। इसी तरह खीरा (पोली) के थोक रेटों में 5 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। हालांकि टिंडा के थोक मूल्यों में भी तेजी आई है। एक हफ्ते पहले टिंडा 30 रुपये प्रति किलोग्राम था वहीं अब इसका रेट उछलकर 40 से 45 रुपये है जबकि खुदरा में यह 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है। पेठा और करेला के दाम में भी एक हफ्ते में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
हिसार में 22 जुलाई को सब्जियों के भाव
सब्जी एक सप्ताह पहले अब थोक भाव अब खुदरा भाव
आलू 10 11 15-20
प्याज 25 23 30
टमाटर (देसी) 25 30 40
हरी मिर्च (देसी) 20 25 40-50
हरी मिर्च (पटना) 60 70 80
घीया 25 16 25-30
अरबी 18-20 14 20-30
तोरी 20-22 25 30-40
टिंडा 30 40-45 50-60
पेठा 10 12 25
करेला 10 12 25
भिंडी 30 25 30-40
खीरा (पोली) 44 38-40 50
खीरा (देसी) 12 16-17 20-25
शिमला मिर्च 30 35 40-50
(रुपये भाव प्रति किलोग्राम)