सब्जियाें के भाव आसमान पर : गर्मी के मौसम में महंगी पड़ रही नींबू की खटास और आम की मिठास
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के कारण माल भाड़े में बढ़ौतरी ने भी नींबू के दामों को आसमान पर पहुंचाने का काम किया है। नींबू के साथ फलों के राजा आम की मिठास भी भाव ज्यादा होने के कारण लोगों को फीकी लग रही है।;
हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
गर्मी में प्यास बुझाने के लिए लोग नींबू की शिकंजी का सहारा लेते हैं। इस सीजन में फलों का राजा आम लोगों की पहली पसंद होता है। इस समय सब्जी मंडी में नींबू और आम दोनों के दाम 250 रुपये प्रति किलो तक चल रहे हैं। गर्मी के मौसम में इस बार नींबू के दामों ने लोगों का जायका फीका कर दिया है। क्षेत्रीय स्तर पर नींबू का उत्पादन कम होने के कारण सब्जी मंडियों में नींबू की आपूर्ति मद्रास से हो रही है।
मद्रास से नींबू आने के कारण यहां कीमतों में बड़ा असर देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के कारण माल भाड़े में बढ़ौतरी ने भी नींबू के दामों को आसमान पर पहुंचाने का काम किया है। नींबू के साथ फलों के राजा आम की मिठास भी भाव ज्यादा होने के कारण लोगों को फीकी लग रही है। नींबू व आम के भाव प्रति किलो के हिसाब से बराबर चल रहे है। बाकि फल व सब्जियों के दाम सोमवार को समान्य कीमत पर होने के कारण लोगों को कुछ राहत मिली है।
नींबू के भाव 250 तो आम 200 से 250 रुपये किलो
सोमवार को रेवाड़ी की सब्जी मंडी में नींबू के भाव 250 व आम 200 से 250 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। नींबू के भाव के हिसाब से देखे तो एक नींबू की कीमत 10 से 12 रुपए प्रति नग पड़ रही है। वहीं आम 50 से 60 रुपए प्रति नग मिल रहा है। नींबू व आम के भाव बढ़ने से दुकानों पर मेंगो शेक व शिकंजी के दाम भी बढ़ गए हैं। मैंगो शेक का छोटा गिलास 70 व बड़ा गिलास 100 रुपए का मिल रहा है। वहीं शिकंजी 20 रुपए गिलास से बढ़कर 40 रुपए हो गिलास हो गई है। सब्जी विक्रेता फौजी व बब्लू ने बताया कि आपूर्ति में कमी से नींबू के दाम और बढ़ सकते हैं। सब्जी विक्रेता राज ने बताया कि पिछले दिनों नींबू के भाव 20 से 30 रुपए किलों थे भाव कम होने के कारण बागवानी करने वाले किसानों ने नींबू की खेती कम की है, जिससे कमी आने के कारण बाहर से नींबू आ रहा है जो महंगा बिक रहा है। वहीं मौसम में हुए बदलाव के कारण भी नींबू का उत्पादन प्रभावित हुआ है।
रोजाना सब्जियों के दाम बढ़ रहे
रोजाना सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं जिसने किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। सब्जी की दुकानों पर सब्जी लेने आ रहे लोगों का कहना है कि अब तो जेब में सब्जी लेकर जानी पड़ रही है क्योंकि सब्जी के दाम ही इतने हैं कि लिफाफा भर कर नहीं ले सकते। महंगाई पर बात करते हुए लोगों का कहना है कि महंगाई आसमान छूती जा रही है सब्जी लेना मुश्किल हो रहा है अब तो चटनी के साथ ही गुजारा करना पड़ रहा है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि जहां लोग पहले सब्जी किलो में लेकर जाते थे अब महंगाई के कारण केवल एक पाव ही लेकर जा रहे हैं। जहां पहले उनकी सब्जी ज्यादा बिकती थी लेकिन अब महंगाई के कारण उनकी बिक्री आधी ही रह गई है।
सोमवार को ये रहे सब्जियों के दाम ( प्रति किलो
- नींबू 250 रुपये
- लहसुन 100 रुपये
- अदरक 60 रुपये
- मिर्च 60 से 70 रुपये
- शिमला मिर्च 60 रुपये
- कैरी 60 रुपये
- टिंडा 50 रुपये
- भिंडी 70 रुपये
- ककड़ी 40 से 50 रुपये
- पेठा/सीताफल 27 से 30 रुपये
- टमाटर 30 से 40 रुपये
- आलू 20 रुपये
- प्याज 20 रुपये
- पत्ता गोबी 25 से 30 रुपये
- करेला 45 रुपये
- पुदीना 80 रुपये
- पालक 20 रुपये
फलों के दाम ये रहे
- आम 200 से 250 रुपये
- सेब 150 रुपये
- पपीता 40 रुपये
- अंगूर 50 से 80 रुपये
- अनार 80 रुपये
- चीकू 50 रुपये
- केला 50 रुपये दर्जन
- कीवी 25 रुपए नग
- संतरा 80 रुपये
- तरबूज 25 रुपये