वाहन चोर गिरफ्तार : गाड़ियां चोरी करके पार्टस अलग-अलग कर बेचते थे, 30 लाख का सामान बरामद
पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि चोर समालखा में चोरीशुदा गाड़ियों को काटकर उनके पार्टस अलग-अलग कर बेचने का अवैध धंधा करते हैं। इस दौरान दो आरोपी काबू कर लिए गए जबकि दो भाग गए।;
समालखा। सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया वीरवार को सीआईए-थ्री पुलिस की टीम समालखा में अड्डे के पास मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि चुलकाना निवासी बचन, मोहित, विकाश व तुषार मिलकर समालखा में डायमंड होटल के पास तुषार के गैराज में चोरीशुदा गाड़ियों को काटकर उनके पार्टस अलग-अलग कर बेचने का अवैध धंधा करते हैं। आरोपित खुद ही गाड़ियों को चोरी करते हैं।
पुलिस टीम ने तुरंत गैराज पर दबिश दी तो पुलिस टीम को देखकर दो आरोपित पीछे के रास्ते से भाग गए, वहीं दो आरोपितों को मौके पर ही दबोच लिया। आरोपित गैराज में चोरीशुदा इक्को गाड़ी से पार्टस निकाल रहे थे। आरोपितों ने अपनी पहचान बच्चन पुत्र पहल सिंह व मोहित पुत्र संजय निवासी चुलकाना के रूप में बताई। वहीं भागने वाले आरोपितों की पहचान विकाश पुत्र मोहन व तुषार उर्फ काला पुत्र जगन निवासी चुलकाना के रूप में हई। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गैराज में खड़ी इक्को गाड़ी बारे पूछताछ करने पर आरोपित बच्चन व मोहित ने साथी विकाश व तुषार के साथ मिलकर बीती रात गन्नौर में पांची रोड गांधी नगर से चोरी करने बारे स्वीकारा।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर आरोपितों से पूछताछ की जा रही थी इसी दौरान इक्को गाड़ी में लगे जीपीएस के माध्यम से ट्रैक करते हुए गाड़ी का मालिक कर्मबीर भी वहां पहुंच गया। आरोपितों ने इक्को गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। चोरीशुदा गाडियों से निकाले गए करीब 30 लाख रुपये के स्पेयर पार्टस गैराज से बरामद करने के साथ ही गाड़ियों को काटने में प्रयोग किया जा रहा गैस कटर बरामद किया गया। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया आरोपितों के खिलाफ थाना समालखा में केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को 4 दिन के रिमांड पर लिया है।