Murder in Kurukshetra : पशु चिकित्सक की गोली मारकर हत्या, आरोपी साढू ने अपनी पत्नी भी चलाईं गोलियां
वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर एलएनजेपी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवाया।;
Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र के सेक्टर 2 निवासी पशु चिकित्सक डा. राजन को उनके साढू चंद्रेश्वर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। गोली लगने से डा. राजन की उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत (Death) हो गई। चंद्रेश्वर ने अपनी पत्नी कुसुम देवी जोकि सेक्टर 2 में अपनी बहन के निवास पर रह रही थी पर भी गोलियां चला दी। गोली लगने से कुसुम देवी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर कर दिया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवाया।
जानकारी के अनुसार चंद्रेश्वर की पत्नी कुसुम देवी पिछले कुछ दिनों से अपनी बहन के पास रह रही थी। वीरवार सुबह चंद्रेश्वर अपने साढू के सेक्टर 2 स्थित अपने निवास पर आया और अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करने लगा। जब झगड़े को सुलझाने के लिए पशु चिकित्सक डा. राजन बीच-बचाव करने के लिए आए तो चंद्रेश्वर ने अपने हाथ में पकड़ी रिवाल्वर से पहले अपनी पत्नी कुसुम देवी पर 4 से 5 फायर किए और उसके बाद अपने साढू डा. राजन पर भी फायर कर दिया। गोली लगने पर दोनों नीचे जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर डा. राजन का बेटा उपर के कमरे से नीचे आया और दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गया, जहां उपचार के दौरान डा. राजन की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी चंद्रेश्वर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सदर के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 7 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि सेक्टर 2 में फायरिंग हुई है। इसके बाद वे मौके पर गए और पता चला कि डा. राजन निजी अस्पताल में लेकर गए है और गोली लगने से डा. राजन की मौत हो गई है। कुसुम देवी को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीआईए-1 व सीआईए-2 की टीमें गठित कर दी गई है। आरोपी चंद्रेश्वर की तलाश की जा रही है।