Narnaul : बदमाशों के हौसले बुलंद, वारदात की वीडियो बनाई फिर की वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ बदमाश हाथ में हथियार के बल पर पेट्रोप पंप के शीशों को तोड़ रहे है। कुछ पौधे लगे गमलों को उठाकर शीशों को तोड़ने में लगे है।;

Update: 2020-08-14 05:55 GMT

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

नांगल चौधरी रोड पर मांदी पहाड़ी के पास जटराना फिलिंग स्टेशन (Filling station) पर मंगलवार की रात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पेट्रोप पंप की तीन मशीने व कार्यालय में तोड़फोड़ की। विरोध करने पर सेल्समैन (Salesmen) को बुरी तरह पीटा भी गया। मैनेजर ने अपना बचाव पीछे खेत में भागकर किया। इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपितों (Accused) के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना के दो दिन बाद बदमाशों ने ही वारदात को अंजाम देते हुए की वीडियो वायरल की है। ऐसे में सहज ही समझा जा सकता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद है।

गुरुवार दोपहर को सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ बदमाश हाथ में हथियार के बल पर पेट्रोप पंप के शीशों को तोड़ रहे है। कुछ पौधे लगे गमलों को उठाकर शीशों को तोड़ने में लगे है।यहीं नहीं, वीडियो बनाने वाला पेट्रोप पंप के कार्यालय के पीछे वाले कमरे में भी दौड़ता हुआ जाता है। वहां सेल्समैन को दो व्यक्ति बुरी तरह पीट रहे है। वारदात हो रही है और बदमाशों में से ही एक बदमाश वीडियो बना रहा है। अब इस वीडियो को वायरल करके यह अपराधी आमजन व पीडि़त पक्ष में खौफ का माहौल पैदा करने में जुटे है।

पुलिस इस वायरल वीडियो को तैयार करने वाले अपराधी तक पहुंच पाती है या नहीं। इसका समय आने पर पता चलेगा। गौरतलब है कि मालिक जगदेश यादव ने अपने पेट्रोल पंप पर मंगलवार की रात बदमाशों की ओर से तोड़फोड़ व 20 हजार से अधिक राशि लेकर जाने बारे शिकायत दी थी। पुलिस ने मौका मुआयना करके केस दर्ज किया था। अभी तक पुलिस इन बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है।

Tags:    

Similar News