वीडियो वायरल : चलती बस में छलकाए जाम, सवारियों ने किया विरोध तो कंडक्टर बोला- पैसे देकर भर्ती नहीं हुआ

बहादुरगढ़-झज्जर रूट पर चलने वाली एक निजी बस का बताया जा रहा है। एक यात्री ने इसका विरोध किया पर जाम छलकाने वाले नहीं माने तो यात्री ने वीडियो बना डाली।;

Update: 2022-02-19 13:50 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

चलती बस में शराब के जाम छलकाने का मामला सामने आया है। घटनाक्रम देर शाम को बहादुरगढ़-झज्जर रूट पर चलने वाली एक निजी बस का बताया जा रहा है। एक यात्री ने इसका विरोध किया पर जाम छलकाने वाले नहीं माने तो यात्री ने वीडियो बना डाली। वीडियो अब फेसबुक, यूट्यूब व वाट‍्सएप आदि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल ( video viral ) हो गया है।

हालांकि चालक शराब पीता नहीं दिखाई दे रहा, लेकिन दो युवक नजर आ रहे हैं। इनमें से एक कंडक्टर या सहकर्मी बताया जा रहा है। एक मिनट 50 सेकेंड की इस वीडियो में यात्रियों ने कई बार शराब पीने वालों का विरोध किया। शराब का सेवन बंद करने के बजाय हाथ में गिलास लिए बैठा व्यक्ति विरोध करने वाले से ही उलझ गया। वीडियो बना रहे युवक ने कहा कि बस में ऐसा काम किया जाता है तो नशे में धुत्त व्यक्ति ने कहा हां, किया जाता है। जिसको शिकायत करनी है कर दे। कहीं वीडियो भेज दे। पैसे देकर भर्ती नहीं हो रहे। यहीं पीउंगा। जिस बस का यह घटनाक्रम है, उसका नंबर बहादुरगढ़ का ही है।

रोडवेज अधिकारियों की मानें तो रिकार्ड चेक करके आरोपित का पता लगाया जाएगा। उधर, पुलिस की मानें तो उन्हें अब तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी जांच की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों की तीखी प्रक्रिया भी देखने को मिल रही है।

Tags:    

Similar News