वीडियो वायरल : रोडवेज चालक शराब पीकर चला रहा था बस

इस वीडियो में रोडवेज बस सड़क पर खड़ी दिखाई दी, जिसके आगे सड़क पर ही चालक व परिचालक दोनों दिखाई दे रहे है। जिसमें कुछ लोग चालक पर शराब पीकर तेज गति से बस चलाने का आरोप लगा रहे है, हालांकि इस वीडियो में यह पुष्टि नहीं हो पाई की चालक ने शराब का सेवन किया हुआ है या नहीं, लेकिन बस के आगे सड़क पर खड़े लोग कह रहे है कि चालक ने ड्रिंक कर रखी है।;

Update: 2021-03-14 11:57 GMT

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में हरियाणा रोडवेज चालक पर शराब पीकर बस चलाने का आरोप लगाया गया। इसके अलावा वायरल वीडियो में बस के अंदर बैठी महिला सवारियों ने कहना था कि रोडवेज चालक बस को लापरवाही व तेज गति से चला रहा था। इस वीडियो में रोडवेज बस सड़क पर खड़ी दिखाई दी, जिसके आगे सड़क पर ही चालक व परिचालक दोनों दिखाई दे रहे है। जिसमें कुछ लोग चालक पर शराब पीकर तेज गति से बस चलाने का आरोप लगा रहे है, हालांकि इस वीडियो में यह पुष्टि नहीं हो पाई की चालक ने शराब का सेवन किया हुआ है या नहीं, लेकिन बस के आगे सड़क पर खड़े लोग कह रहे है कि चालक ने ड्रिंक कर रखी है। वहीं इस बारे में जब नारनौल डिपो के डीआई बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। बस चालक को सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आज रविवार है, इसलिए सोमवार को कार्यालय खुलने पर कागजी कार्रवाई पूरी कर उक्त चालक को सस्पेंड कर दिया जाएगा।

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार जिस बस चालक पर शराब पीकर बस चलाने का वायरल वीडियो में आरोप लगाया जा रहा है। वह रोडवेज बस सुबह साढ़े आठ बजे बस स्टैंड से भुंगारका गांव रूट पर गई थी। वहां से सवारियों लेकर नारनौल आ रही थी। जब बस चालक ने गांव मांदी के पास किसी अन्य वाहन से ओवरटेक करने की कोशिश की तो सामने से नारनौल की तरफ से एक गाड़ी आ रही थी। इस गाड़ी चालक ने बस की तेज गति देखकर अपनी गाड़ी को सड़क से खेत में उतार दिया। जिससे उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। यह बात वायरल वीडियो में उक्त गाड़ी चालक भी कहता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में गाड़ी चालक कह रहा है कि बस चालक ने एक गाड़ी को ओवरटेक किया और वह गाड़ी नारनौल से नांगल चौधरी की तरफ जा रहा था। तब सामने से 100-120 की स्पीड से बस आई, जिससे बचने के लिए गाड़ी को खेत में उतार दिया। अचानक से हुए इस हादसे के कारण गाड़ी पलटते-पलटते बची है। जिससे वे बाल-बाल बच गए, लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

मामला संज्ञान में आया है, किया जाएगा सस्पेंड

इस बारे में जब नारनौल डिपो डीआई ओमप्रकाश यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उक्त चालक का नाम हनुमान है। जिसको सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आज रविवार के चलते कार्यालय बंद होने के कारण कागजी कार्रवाई नहीं हो पाई। परंतु उक्त चालक को सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को कार्यालय खुलते ही कागजी कार्रवाई कर बस चालक को सस्पेंड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चालक ने शराब का सेवक किया हुआ था या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, क्योंकि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद चालक बस को रोडवेज डिपो के वर्कशॉप में खड़ी करके चला गया। परंतु फिर भी चालक को वायरल वीडियो के आधार पर सस्पेंड किया जाएगा।

Tags:    

Similar News