Budget Session : गृहमंत्री अनिल विज का कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष - सारी सड़कें व दीवारें की गंदी, फिर भी जुड़ा कोई नहीं
स्वास्थ्य अनिल विज ने विधानसभा बजट सत्र में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा निकली, कांगेस ने कोई सड़क खाली नहीं छोड़ी, कोई दीवार खाली नहीं छोड़ी। भारत जोड़ों यात्रा से जुड़ा तो कोई नहीं, उल्टा सड़कों व दीवारों को गंदा कर दिया;
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य अनिल विज ने विधानसभा बजट सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस पर अवैध पोस्टर व फ्लेक्स के संबंध में पलटवार करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा निकली, कांग्रेस ने कोई सड़क खाली नहीं छोड़ी, कोई दीवार खाली नहीं छोड़ी। भारत जोड़ों यात्रा से जुड़ा तो कोई नहीं, उल्टा सड़कों व दीवारों को गंदा कर दिया।
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पता नहीं आपको इतना सारा पैसा कहां से मिलता है, जो दीवारों व सड़कों को गंदा करने में लगा देते हैं। उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि एक सड़क बता दो, जो आपने छोड़ी हो, एक पुल बता दो जो छोड़ा हो। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत जोड़ों यात्रा से जुड़ा फिर भी कोई नहीं, जबकि दीवारे सारी गंदी कर दी। विज विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में विधायक बीबी बत्रा द्वारा अवैध पोस्टर व फलेक्स के मुद्दे को उठाए जाने के संबंध में यह बात कह रहे थे।
सरकारी भवनों पर पोस्टर व फ्लेक्स चिपकाने के खिलाफ कर सकते हैं कार्रवाई -डॉ. कमल गुप्ता
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1989 को अधिनियमित किया है, जिसके तहत संबंधित प्राधिकरण सरकारी भवनों पर अवैध रूप से पोस्टर और फ्लेक्स चिपकाने के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। ऐसे मामलों को निपटाने के लिए भी नगरपालिका अधिनियमों में प्रावधान है। उन्होंने सदन को इस बात से अवगत करवाया कि सरकारी भवनों पर अवैध रूप से पोस्टर, फ्लेक्स चिपकाने का पता चलने पर संबंधित अधिकारी स्वत: संज्ञान लेकर तथा शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर सकते हैं।