जींद : को-ऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर को पचास हजार रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों काबू किया
पुलिस ने को-ऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को-ऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को नजूल लैंड सोसायटी केस को रफा-दफा करने व सोसायटी को भंग करने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते को-ऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर को रंगे हाथों काबू किया है। पुलिस ने को-ऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को-ऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है।
गांव दालमवाल निवासी धर्मबीर ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उनका नजूल लैंड सोसायटी को लेकर केस चला हुआ है। जिसकी जांच को-ऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर अजीत कर रहे हैं। सोसायटी को भंग करने व केस को रफा-दफा करने की एवज में को-ऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर अजीत 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने शिकायत के आधार पर छापामार दल का गठन किया गया।डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर मार्केट कमेटी के एक्सईएन धर्मपाल नैन को नियुक्त किया गया जबकि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए डीएसपी कमलजीत को जिम्मा सौंपा गया। इसमें निरीक्षक मनीष, एसआई बलजीत व अनिल को शामिल किया गया।
छापामार दल ने शिकायतकर्ता को दो-दो हजार के 25 नोट डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित करा पाउउर लगा कर दे दिए। को-ऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर अजीत ने शिकायतकर्ता को रिश्वत राशि लेकर लघु सचिवालय के बाहर एसबीआई बैंक के निकट चाय के खोखे के पास बुला लिया। योजना के मुताबिक शिकायतकर्ता ने रिश्वत राशि को अजीत को सौंप दिया। इशारा मिलते ही छापामार दल ने निरीक्षक अजीत को काबू कर लिया। तालाशी लिए जाने पर उसके पास से मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित तथा पाउडर युक्त नोट बरामद हुए। हाथ धुलाए जाने पर उसके हाथों का रंग लाल हो गया। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने को-ऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर अजीत के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी कमजीत ने बताया कि सोसायटी को भंग करने व केस को रफा दफा करने की एवज में को-ऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर अजीत को रंगे हाथों काबू किया गया है। अजीत के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अजीत से पूछताछ कर रही है।