सिरसा में विजिलेंस की रेड : फर्जी फर्मों के मामले में आढ़ती के ठिकानों पर छापेमारी, दस्तावेज और बेटे को साथ ले गई टीम
शनिवार सुबह स्टेट विजिलेंस की टीम ने सीआईए और स्थानीय विजिलेंस के अधिकारियों को साथ लेकर व्यापारी पदम बंसल के एफ ब्लाक स्थित आवास और मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। सुरक्षा को लेकर दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।;
हरिभूमि न्यूज : सिरसा
फर्जी फर्मों के मामले में स्टेट विजिलेंस की टीम ने शनिवार सुबह सीआईए सिरसा, विजिलेंस सिरसा के साथ एफ-ब्लाक स्थित आढ़ती पदम बंसल के आवास व मंडी स्थित उनके प्रतिष्ठान पर छापामारी की। कुछ देर के लिए बंसल के अधिवक्ता को ही अंदर आने दिया गया। बताया गया कि टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज और आढ़ती के पुत्र अमित बंसल को पूछताछ के लिए साथ ले गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह स्टेट विजिलेंस की टीम ने सीआईए और स्थानीय विजिलेंस के अधिकारियों को साथ लेकर व्यापारी पदम बंसल के एफ ब्लाक स्थित आवास और मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। सुरक्षा को लेकर दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। उस ओर आने जाने वाले रास्ते बंद कर कर दिए गए थे। इस दौरान किसी को न तो बाहर जाने दिया गया और न बाहर से अंदर। सूत्रों ने बताया कि पदम बंसल ने अपने अधिवक्ता को मौके पर बुलाने के लिए अनुमति मांगी, कुछ देर बाद बंसल के अधिवक्ता अपने पुत्र के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें घर में जाने दिया गया। बताया गया कि टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज और आढ़ती के पुत्र को पूछताछ के लिए साथ ले गई है। उधर, टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी गौरव शर्मा ने बताया कि अमित बंसल को गिरफ्तार किया गया है।