रेवाड़ी नगर परिषद के भ्रष्टाचार पर विजिलेंस की रेड, एक काबू
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो, गुरूग्राम को एक व्यक्ति ने बातचीत की रिकॉडिंग देते हुए नप के एक अधिकारी, उसके पिता और एक पटवारी पर रिश्वत के आरोप लगाए थे।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
घोटालों का पर्याय बन चुकी नगर परिषद पर गुरूवार को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो का डंडा चल गया। ब्यूरो की टीम ने एंटी क्रप्शन एक्ट के तहत नप के अधिकारी को देर सायं गिरफ्तार कर लिया। उसके पिता व एक अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक एसवीबी के डीआईजी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की, लेकिन उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट विजिलेंस ब्यूरो, गुरूग्राम को एक व्यक्ति ने बातचीत की रिकॉडिंग देते हुए नप के एक अधिकारी, उसके पिता और एक पटवारी पर रिश्वत के आरोप लगाए थे। एसवीजी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सूत्रों के अनुसार देर सायं अधिकारी एसवीबी के हत्थे चढ़ गया। ब्यूरो के डीआईजी ने इसकी पुष्टि तो की है, परंतु अन्य नाम का खुलासा करने से इंकार किया है