100-100 गज के प्लाटों को लेकर पंचायत : ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष, जल्द प्लॉट दिलाने की मांग

रोषित ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 300 से अधिक बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाट मिलने थे, इसके लिए ग्रामीण पिछले समय से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नही हो पाया है।;

Update: 2023-01-03 06:08 GMT

सोनीपत: जुआं गांव में पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एक तरफ जहां ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ 100-100 गज के प्लाट न मिलने पर रोष प्रकट किया। वहीं दूसरी तरफ परिवार पहचान पत्र में इनकम वैरिफिकेशन की वजह से बीपीएल कार्ड रद्द होने पर प्रदर्शन किया। रोषित ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 300 से अधिक बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाट मिलने थे, इसके लिए ग्रामीण पिछले समय से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नही हो पाया है।

पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि बीपीएल परिवारों को प्लाट दिलवाने के लिए वे हर सम्भव कदम उठाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बावजूद अगर प्रशासन उनकी मांगों को लेकर कदम नही उठाता है तो फिर मजबूरी में आंदोलन शुरू किया जाएगा। पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों की वजह से भी गरीब परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

एक तरफ जहां गरीब परिवार आयुष्मान कार्ड का लाभ नही उठा पा रहे है, वहीं अब बीपीएल कार्ड भी उनके रद्द कर दिए गए है। पार्षद संजय बड़वासनिया ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि परिवार पहचान पत्र की सभी प्रकार की त्रुटियों को दूर किया जाए। इस दौरान सरकार से यह भी मांग की कि जिन प्लाटों की रजिस्ट्री हो चुकी है, वहां पर पक्की गलियां, पेयजल व बिजली आपूर्ति जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।

Tags:    

Similar News