ग्रामीणों ने पंचायत करके दी सफाई : ना तो कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी की कार पर हमला किया, ना ही गालियां दी
ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि 26 जनवरी तक ग्रामीणों पर दर्ज किए हुए मुकदमे वापिस नहीं लिए गए तो वे 26 जनवरी से शहजादपुर थाने पर रोजाना सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक प्रदर्शन करेंगे।;
अंबाला /शहजादपुर
अंबाला के गांव कोड़वा में शादी समारोह से लौटते समय कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी पर हुए हमले को लेकर सोमवार को ग्रामीणों की अहम पंचायत हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पुलिस पर झूठा केस दर्ज करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने साफ-साफ कहा कि ना तो सांसद के साथ किसी ने गाली गलौज की न ही उस पर हमला हमला किया गया। सोची समझी साजिश के तहत ग्रामीणों को झूठे केस में आरोपी बनाया गया है।
पंचायत में उपस्थित विक्रम राणा, अमरजीत मोड़ी, विक्की राणा पतरेहड़ी, हरभजन सिंह कोडवा, चरणजीत सिंह, सिंगारा सिंह रछेड़ी, जागर सिंह बेरपुरा, जंटी लखनौरा, जय सिंह जलबेड़ा ने कहा कि गांव कोड़वा खुर्द के ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा बनाए गए मामले मनघड़ंत व झूठे हैं।
उन्होंने कहा कि गांव में सांसद के साथ किसी ने भी कोई बदसलूकी नहीं की न ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इन ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 26 जनवरी तक ग्रामीणों पर दर्ज किए हुए मुकदमे वापिस नहीं लिए गए तो वे 26 जनवरी से वे शहजादपुर थाने पर रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने साफ कहा कि किसान पुलिस का कोई भी जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगे।