गांवों को मिलेगी ई-लाइब्रेरी की सौगात, पंचायतें पोर्टल पर अपलोड करें प्रपोजल, मिलेगी अप्रवल
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण आंचल में ई लाइब्रेरियों की स्थापना से शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा और ग्रामीण आंचल के छात्रों को प्रतिभायोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा घर पर ही मिलेगी।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायत चुनाव में 70 प्रतिशत युवा जीतकर आए हैं, जिसमे 50 प्रतिशत महिलाएं हैं। युवा पंचायतों को किसी अधिकारी के पास जाने की जरूरत नहीं बल्कि पोर्टल पर ई लाइब्रेरी को लेकर अपलोड करें, जिसे अप्रूवल वे करेंगे। ग्रामीण आंचल में ई लाइब्रेरियों की स्थापना से शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा और ग्रामीण आंचल के छात्रों को प्रतिभायोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा घर पर ही मिलेगी। दुष्यंत चौटाला रविवार को पार्टी कार्यालय में पार्टी स्थापना दिवस मनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर को अजय चौटाला ने झंडा तथा डंडा छोडकर नई शुरुआत की थी। किसी को विश्वास नहीं था कि गठन के साथ जेजेपी नई लहर पैदा कर देगी।
1987 के न्याय युद्ध के बाद नौ दिसम्बर 2018 को पांडू पिंडारा में पहली बार इतना बड़ा जनसैलाब देखने को मिला। पार्टी गठन के साथ जींद उप चुनाव में जीतते जीतते रह गए, उत्साह ने परिवर्तन लाने का कार्य किया और दस सीटे पार्टी की झोली में डाल दी। परिस्थितियां ऐसी बनी कि गठबंधन में शामिल होना पड़ा। विपरित परिस्थितियाें में किसान आंदोलन के दौरान झज्जर में स्थापना दिवस मनाया गया, उसी दिन केंद्र सरकार के साथ तीन कृषि कानूनों को लेकर बातचीत हुई और किसानों की घर वापसी हुई। उन्होंनेआह्वान किया कि नौ दिसम्बर को भिवानी में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचे। जिसको लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं तथा विधायकों की डयूटियां लगाई और खुद भी हलके के दौरे करने की बात कही।