पोलैंड ओपन में विनेश फोगाट ने जीता स्वर्ण पदक
विनेश ने फाइनल में यूक्रेन की खिलाड़ी को 8-0 से शिकस्त दी है। विनेश फोगाट की जीत पर हरियाणा में खुशी की लहर है।;
महिला पहलवान विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने पोलैंड ओपन में गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल में यूक्रेन की खिलाड़ी को शिकस्त दी है। विनेश फोगाट ने फाइनल में 8-0 से जीत दर्ज की है। उन्होंने क्रिस्टीना बेरजा के खिलाफ एक भी अंक नहीं दिया। विनेश फोगाट की जीत पर हरियाणा में खुशी की लहर है।
बता दे कि विनेश ने इस साल लगातार तीन गोल्ड मेडल जीते थे। वहीं मार्च में माटियो पोलिकन में स्वर्ण पदक जीता था। अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप का गोल्ड जीता था । अब पोलैंड में 53 किलोग्राम कैटेगरी में फिर गोल्ड जीता है। उन्होंने सेमीफाइनल में अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी फेर्नसाइड को उन्होंने महज 75 सेकंड में पटखनी दे दी थी।