विनोद तावड़े और धनखड़ ने जनता की सेवा के लिए मेयरों को दिया यह मंत्र
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि निगमों का संचालन, कार्यप्रणाली और बाकि मुद्दों पर हम सबके लिए हमारे वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन बहुत महत्वपूर्ण है। नगर निकायों के सफल संचालन के लिए वरिष्ठ लोगों के अनुभव बहुत काम आएगा।;
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े मेयर और डिप्टी मेयर की अहम बैठक गुरुवार को हरियाणा निवास चंडीगढ़ में हुई l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और भाजपा मामलों के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े की संयुक्त अध्यक्षता में बुलाई गई। बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के अलावा चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद, केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार नगर निकाय मंत्री अनिल विज, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और मुख्यमंत्री पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का स्वागत करते हुए कहा कि निगमों का संचालन, कार्यप्रणाली और बाकि मुद्दों पर हम सबके लिए हमारे वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन बहुत महत्वपूर्ण है। नगर निकायों के सफल संचालन के लिए वरिष्ठ लोगों के अनुभव बहुत काम आएगा। उन्होंने कहा कि आज की बैठक के सुझावों पर विस्तृत रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जाएगी। हमारी सरकार का मूल मंत्र गुड गवर्नेंस है, निकायों की मजबूती के लिए हमें और बेहतरी से काम करना है l
भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि देश की जनता ने केंद्र से लेकर निचले स्तर तक हमे बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौपी है l उस जिम्मेदारी पर शत प्रतिशत खरा उतरते हुए जनता के भरोसे पर हमें काम करना है। आज हम सबके लिए बहुत अनुकूल समय है, सभी प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं को साथ लेकर करें जनता की सेवा करें l उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर भी स्थानीय निकायों के प्रशिक्षण हो यह भी विचार किया जाएगा l पार्टी की ओर से निगमों में प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों में समन्वय के लिए प्रभारी लगाने पर भी विचार किया जा सकता है l केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने भी निकाय प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सबका सौभाग्य है कि केंद्र से लेकर नगर तक हमारी सरकार है l भाजपा जनता की पहली पसंद है l इसलिए हमें लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए जनता कि मन से सेवा करनी है l उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है l शहरों की सूरत बदलने का काम भाजपा ने किया, स्मार्ट सिटी बनाने का काम किया l उन्होंने कहा यह भाजपा का ही विचार है कि नगर निकायों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए काम हो l उसमें मेयर अपनी भूमिका तय करके काम करे l हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कामों की एक लम्बी श्रृंखला खड़ी कर दी है, अभी और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है, हम सब मिलकर करेंगे l
बैठक में आए सुझावों पर होगी रिपोर्ट तैयार
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बैठक में निकाय प्रतिनिधयों द्वारा दिए सुझावों का अध्यन करने और उस पर रिपोर्ट बनाकर देने के लिए पांच लोगों की समिति का गठन कर दिया है जो जल्द ही एक रिपोर्ट बनाकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को देगी l इस समिति में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चे के अध्यक्ष एवं यमुनानगर के मेयर मदन चौहान, हिसार के मेयर गौतम सरदाना और अनिल राव शामिल है l