Vip Number : परिवहन विभाग ने लगाई बोली, गाड़ियों के यह नंबर सबसे महंगे बिके
परिवहन विभाग ने फरीदाबाद जिले की रजिस्ट्रेशन अथोरिटी, बड़खल की नई सीरिज HR 87 G को वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए 19 अगस्त 2021 को खुली बोली पर देने हेतु जनता के लिए खोला, जिसके लिए विभाग की वेबसाइट पर तीन दिन पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था।;
चंडीगढ़। परिवहन विभाग ने फरीदाबाद जिले की रजिस्ट्रेशन अथोरिटी, बड़खल की नई सीरिज HR 87 G को वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए 19 अगस्त 2021 को खुली बोली पर देने हेतु जनता के लिए खोला, जिसके लिए विभाग की वेबसाइट पर तीन दिन पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था।
प्रवक्ता ने बताया कि इस नई HR 87 G सीरिज में 0007 नम्बर दो लाख 20 हजार रुपये तथा 0009 नम्बर एक लाख 90 हजार रुपये में खुली बोली द्वारा बोलीदाता को दिए गए, जिससे रिजर्व राशि से एक लाख 10 हजार रुपये अधिक राशि विभाग को राजस्व के रूप में प्राप्त हुई। इसी सीरिज में रजिस्ट्रेशन नम्बर 0001, 0002, 0003, 0005 और 0008 सरकार द्वारा निर्धारित रिजर्व राशि पर ही बोलीदाता को दिए गए।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन अथोरिटी, करनाल की HR 05 BF सीरिज में 0003 नम्बर एक लाख 50 हजार, 0007 नम्बर दो लाख 75 हजार, 0013 नम्बर 90 हजार और 0021 नम्बर एक लाख रुपये में बोलीदाता को दिए गए और रजिस्ट्रेशन अथोरिटी, समालखा की सीरिज HR 60 L में नई रजिस्ट्रेशन में 0003 नम्बर एक लाख 25 हजार, 0005 नम्बर एक लाख 70 हजार, 0007 नम्बर दो लाख 25 हजार और 0009 नम्बर दो लाख 40 हजार रुपये में खुली बोली द्वारा बोलीदाता को दिए गए। इस प्रकार, विभाग को नई सीरिज HR 87 G में से एक लाख 10 हजार, HR 05 BF में से दो लाख 65 हजार और HR 60 L में से दो लाख 60 हजार रुपये निर्धारित रिजर्व राशि से अधिक प्राप्त हुए, जिससे राजस्व के रूप में कुल छः लाख 35 हजार रुपये की राशि अधिक प्राप्त हुई है।