बार एसोसिएशन चुनाव में सोशल मीडिया या फोन से ही मांग सकते हैं वोट
कोरोना के चलते बार काउंसिल की तरफ से ये गाइडलाइन जारी की गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सकता है। बता दें कि 6 नवंबर को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव होना है।;
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
बार एसोसिएशन के चुनाव (Bar Association elections) में प्रत्याशी घर जाकर वोट नहीं मांग सकेगा। सिर्फ सोशल मीडिया या फोन (Social media or phone) से ही वोट की अपील कर सकता है। ये हिदायत प्रत्याशियों को चुनाव कमेटी (Election committee) की बैठक के बाद दी गई। इसके अलावा वोट मांगने के लिए अपनी साथ समर्थकों का हुजुम भी नहीं रख सकते। कोरोना (Corona) के चलते बार काउंसिल की तरफ से ये गाइडलाइन (Guideline) जारी की गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सकता है। बता दें कि 6 नवंबर को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव होना है।
65 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की मांग को नकारा: चुनाव अधिकारी अरविंद श्योराण ने बताया कि कुछ अधिवक्ताओं ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की मांग की थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया। अगर किसी मतदाता को ज्यादा समस्या है तो उसके लिए पोस्टल बैलेट के बारे में निर्णय लिया जा सकता है।
विजिटिंग कार्ड के माध्यम से प्रचार पर रोक
प्रचार-प्रसार को लेकर भी कई निर्णय लिए गए। कुछ प्रत्याशी विजिटिंग कार्ड के माध्यम से प्रचार कर रहे थे। इस पर भी रोक लगा दी गई है। साथ किसी के घर जाकर भी वोट नहीं मांग सकते। अगर किसी प्रत्याशी ने इन नियमों का उल्लंघन किया तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। वहीं करीब 140 मतदाताओं की सूची को लेकर भी विवाद चल रहा था। चुनाव कमेटी ने सूची की जांच के बाद उसमें करीब 50 नामों की अलग से सूची बनाई है। जो बार काउंसिल को भेजी जाएगी। बार काउंसिल यदि उन्हें वोट का अधिकार देता है तो यह वोट डाल सकते हैं। गौरतलब है कि इस बार प्रधान पद के लिए प्रमोद दलाल और उमेश भारद्वाज मैदान में है।