Haryana Panchayat Election : फतेहाबाद में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए मतदान जारी, दोपहर 12 बजे तक 29 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट
फतेहाबाद जिला के सात खंडों में 629 बूथों पर जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। विधायक दुड़ाराम अपने पैतृक गांव एमपी रोही पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला।;
Haryana Panchayat Election : फतेहाबाद जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों को लेकर मंगलवार को जिले के सभी 7 खण्डों में छुट-पुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण चुनाव चल रहा है। सुबह 7 बजे मॉक पोल के साथ मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। जिला के सात खंडों में 629 बूथों पर जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। दोपहर 12 बजे तक कुल 5 लाख 30 हजार 244 मतदाताओं में से 28.9 प्रतिशत 1 लाख 53 हजार 42 47 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। भट्टूकलां ब्लाक में कुल 102 बूथ बनाए गए हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 78701 है। इनमें से दोपहर 12 बजे तक 28.2 प्रतिशत 22187 मतदाता वोट डाल चुके थे।
भूना ब्लाक में कुल 86 बूथ बनाए गए हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 74480 है। इनमें से दोपहर 12 बजे तक 27.8 प्रतिशत 20717 मतदाता वोट डाल चुके थे। फतेहाबाद ब्लाक में कुल 132 बूथ बनाए गए हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 115968 है। इनमें से दोपहर 12 बजे तक 28.6 प्रतिशत 33114 मतदाता वोट डाल चुके थे। जाखल ब्लाक में कुल 38 बूथ बनाए गए हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 34008 है। इनमें से दोपहर 12 बजे तक 36.4 प्रतिशत 12820 मतदाता वोट डाल चुके थे। नागपुर ब्लाक में कुल 98 बूथ बनाए गए हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 55055 है। इनमें से दोपहर 12 बजे तक 27.7 प्रतिशत 15248 मतदाता वोट डाल चुके थे। रतिया ब्लाक में कुल 98 बूथ बनाए गए हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 78983 है। इनमें से दोपहर 12 बजे तक 27.5 प्रतिशत 21694 मतदाता वोट डाल चुके थे। टोहाना ब्लाक में कुल 109 बूथ बनाए गए हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 98049 है। इनमें से दोपहर 12 बजे तक 29.2 प्रतिशत 27144 मतदाता वोट डाल चुके थे।
विधायक ने एमपी रोही में डाला वोट, भिरड़ाना और गांव दादूपुर में हुआ हंगामा
फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम अपने पैतृक गांव एमपी रोही पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। विधायक ने जिलावासियों से वोट करने की अपील की और कहा कि यह चुनाव भाईचारे का चुनाव है, शांति से प्यार बनाये रखे। गांव मानावाली में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बीरबल गोदारा जिनकी उम्र 98 साल है, ने अपने पोते राकेश गोदारा के साथ सबसे पहला वोट डाला और उन्होंने सभी मतदाताओं को वोट डालने की अपील भी की।
गांव भिरड़ाना में जिला परिषद वार्ड 6 से प्रत्याशी के प्रतिनिधि दीपक भिरड़ाना पर कुछ ग्रामीणों ने मतदान में विघ्न डालने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने कहना है कि दीपक भिरड़ाना जोर-जोर से बोलकर वोटरों को अपने पक्ष में मतदान के लिए कह रहे हैं। मौके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने ग्रामीणों को शांत करवाया।
इसके अलावा वार्ड नं. 9 से प्रत्याशी बीबो इंदौरा ने रतिया विधायक लक्ष्मण नापा के गनमैन पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है। एक वीडियो जारी कर बीबो इंदौरा ने कहा कि मतदान के दौरान जब वे दादूपुर ढाणी में पहुंची तो वहां पर रतिया विधायक लक्ष्मण नापा का गनमैन, उसका बेटा व उसका पीए वोटरों को धमका रहे थे। ये लोग वोटरों को कह रहे थे कि अगर विधायक लक्ष्मण नापा के प्रत्याशी को वोट नहीं दिया तो उनके गांव में विकास कार्य नहीं होने दिए जाएंगे। बीबो इंदौरा ने सरकार पर चुनाव में धक्केशाही का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
चुनाव में गड़बड़ी पर इन नंबरों पर दें सूचना
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव के चलते जिला में यशवेंद्रा सिंह, आईएएस को सामान्य पर्यवेक्षक लगाया है, जिनका मोबाइल नंबर 9872100001 हैं। कुलदीप सिंह, आईपीएस को कानून एवं व्यवस्था के लिए पर्यवेक्षक लगाया गया है उनका मोबाइल नंबर 9416019999 तथा नरेंद्र कौशिक, आबकारी एवं कराधान आयुक्त को खर्च पर्यवेक्षक लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8053897370 है। सभी पर्यवेक्षकों के लिए रहने की व्यवस्था भूना रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में की गई है। पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव में किसी भी प्रकार की आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना व चुनाव संबंधित शिकायतों के लिए नागरिक पर्यवेक्षकों से संपर्क कर सकते हैं।
फेरबदल : जिला मुख्यालय नहीं, ब्लाक स्तर पर होगी मतगणना
जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों की मतगणना 27 नवम्बर को होगी। इस बार मतगणना को लेकर फेरबदल किया गया है। पहले इन चुनावों की मतगणना जिला मुख्यालय पर होती थी लेकिन इस बार इन वोटों की गिनती जिला स्तर की बजाय ब्लाक स्तर पर करवाई जाएगी। जिले के सभी ब्लाकों फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, भट्टू, भूना, जाखल और नागपुर में मतगणना को लेकर प्रबंध किए गए हैं। मंगलवार को होने वाले चुनावों को बाद ईवीएम को इन सभी ब्लाकों में ब्लाक स्तर पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में ही जमा करवाया जाएगा जबकि पहले इन्हें मतगणना के लिए जिला मुख्यालय पर लाया जाता था। ब्लाक स्तर पर मतगणना होने के चलते इस बार इन चुनावों का परिणाम भी जल्द आ जाएगा।
भूना : नाढोड़ी गांव में 90 वर्षीय कमला देवी मतदान करने पहुंची।