वेयरहाउस के कर्मचारी ने किया सुसाइड, अनाज मंडी के प्रधान सहित दो पर आरोप
नारनौंद के वार्ड नंबर 11 निवासी राजेश (Rajesh) ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। उसका भाई 40 वर्षीय सतेंद्र लोहान जो कि नारनौंद में ही वेयरहाउस में ही स्टोरकीपर के पद पर तैनात था।;
नारनौंद : रविवार की देर रात नारनौंद निवासी एवं वेयर हाउस कर्मचारी सतेंद्र लोहान (Satendra Lohan) ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस मामले में पुलिस ने मंडी के प्रधान सहित दो अन्य लोगों पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
नारनौंद के वार्ड नंबर 11 निवासी राजेश ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। उसका भाई 40 वर्षीय सतेंद्र लोहान जो कि नारनौंद में ही वेयरहाउस में ही स्टोरकीपर के पद पर तैनात था। वह पिछले काफी समय से परेशान (worried) चल रहा था और मुझको बार-बार कहता था कि अनाज मंडी के प्रधान नारनौंद निवासी कुलदीप गौतम, भेनी अमीरपुर निवासी वेदप्रकाश और परचेजर रविंदर उसको काफी तंग कर रहे हैं।
वह उनसे से तंग आकर कभी भी आत्महत्या कर सकता है। इन्हीं से तंग आकर मेरे भाई सतेंद्र ने रविवार की शाम को जहरीला पदार्थ निकल लिया। जब अन्य स्व जनों ने उसको देखा तो वह उसको इलाज के लिए हांसी ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य हॉस्पिटल में भेज दिया है। सोमवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मृतक के भाई राजेश के बयान पर मंडी के प्रधान कुलदीप गौतम, वेद प्रकाश व परचेज़र रविंदर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
इस संबंध में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर मंडी प्रधान कुलदीप गौतम सहित दो अन्य पर मामला दर्ज किया गया है मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।